टोयोटा की बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट, नई ग्लैंजा से रहेगी अब उम्मीद

भारतीय वाहन बाजार में बिक्री में गिरावट मई महीने में भी जारी है तथा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार कारों पर तरह तरह के छूट दे रही है लेकिन इसके बावजूद बिक्री में कोई बढ़त नहीं देखी गयी है।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

टोयोटा किर्लोस्कर ने मई 2019 में बेचे गए वाहनों के आकड़े जारी किये है। कंपनी ने भारत में बीते माह में 12,138 वाहन बेचे है जबकि मई 2019 में 13113 यूनिट वाहन बेचे थे यानि बिक्री में कुल 7 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

इसके साथ ही टोयोटा ने मई में 928 इटिओस सीरीज वाहन निर्यात किये थे जबकि मई 2018 में 827 में वाहन निर्यात किये थे। कंपनी ने कुल 13066 वाहनों की बिक्री की है तथा पिछले साल इसी माह में 13940 बेचे थे।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

टोयोटा की बिक्री कुल बिक्री 6 प्रतिशत गिरी है। कंपनी ने कहा है कि अभी कुछ समय तक वह भारतीय बाजार में कोई नई वाहन नहीं उतारने वाली है। इसलिए कंपनी ने मारुति की लोकप्रिय वाहन बलेनो को रिबैजिंग करके उतारने जा रही है।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

भारत में टोयोटा की बिक्री को बढ़ाने में यह कारगर साबित हो सकते है। सिर्फ बलेनो नहीं, इसके अलावा कंपनी तीन अन्य कारों को भी रिबैज ककर लाने वाली है तथा इन्हें अपने डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बेचेगी।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

टोयोटा ने बलेनो के रिबैज अवतार को ग्लैंजा नाम दिया है। टोयोटा ग्लैंजा को 6 जून को लॉन्च किया जाना है। हालांकि इसके तस्वीरें पहले ही सामने आ गयी है जिससे पता चलता है कि कंपनी ने इसमें अधिक कुछ बदलाव नहीं किये है लेकिन सारी जानकारी लॉन्च के बाद ही प्राप्त होगी।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

वर्तमान में टोयोटा भारत में इनोवा, फॉर्च्यूनर, लिवा, कोरोला, ऑल्टिस, इटिओस, कैमरी जैसे वाहन बेच रही है तथा इसमें से टोयोटा इनोवा व फॉर्च्यूनर कंपनी की सबसे लोकप्रिय वाहनों में से है। भारत में इनकी बिक्री भी अच्छी है तथा दोनों वाहन अपने सेगेमेंट में आगे है।

टोयोटा बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट

टोयोटा भारतीय बाजार में कोरोला के अगले मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही थी लेकिन बिक्री में कमी व गिरते बाजार को देखते हुए कंपनी ने इस योजना को रद्द कर दिया है। जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि कंपनी अब कुछ समय तक तो नए कार नहीं लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Motor Sales Decline 7 Percent in May 2019. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 1, 2019, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X