टोयोटा की कारें 1 अप्रैल से होगी महंगी

टोयोटा अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। टोयोटा बढ़ी हुई कीमतों को 1 अप्रैल 2019 से देश में लागू करेगा। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का कारण अधिक इनपुट कॉस्ट बताया है।

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने कहा है कि "टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स 1 अप्रैल 2019 से अपनी कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ाएंगी। हम अधिक खर्च को प्रोडक्शन प्रोसेस में रेफाइनमेन्ट जैसे तरीकों से खर्च काम करके वहन कर रहे थे।"

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

"लेकिन खर्च में लगातार इजाफा होता जा रहा है जिससे हमें विवश होकर कारों के दाम बढ़ाने पड रहे है, इससे ग्राहकों के सर पर थोड़ा सा बोझ जरूर आएगा। कंपनी खर्च को लगातार नियंत्रित करने की कोशिश करते रहेगी व अपने ग्राहकों को सही दाम सबसे बढ़िया कार उपलब्ध कराएगी।"

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

टोयोटा ने लेकिन अभी यह नहीं बताया है कि दाम कितने बढाए जाएंगे या कौन कौन सी मॉडल के दाम बढाए जाएंगे। इसका खुलासा होना बाकी है। कंपनी इसकी घोषणा कीमत बढ़ाने के पहले या फिर उसी समय कर सकती है।

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

कंपनी ने कहा कि वो अभी तक अतिरिक्त खर्च का बोझ उठा रहे थे लेकिन कच्चे मटेरियल तथा अन्य पुर्जो के बढ़ते दाम की वजह से कंपनी धीरे धीरे इसका बोझ ग्राहकों पर डालेगी।

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

टोयोटा ने हाल ही में लोकप्रिय MPV इनोवा क्रिस्टा की नई वैरिएंट भारतीय बाजार में उतारी है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा G+ वैरिएंट की कीमत भारत में 15.57 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) है। G+ वैरिएंट इनोवा क्रिस्टा की नई बेस वैरिएंट होगी जो सात व आठ सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध कराई जायेगी।

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

टोयोटा की कारों की बढ़ी हुई कीमतों को जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। टोयोटा भारतीय बाजार में दो नए एमपीवी लाने पर विचार कर रही है। भारत में उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल 2019 से लागू किये जा रहे तो हो सकता है कि कंपनी इसी मौके पर अपनी नई कार पेश करे।

टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत 1 अप्रैल से होंगी लागू

टोयोटा की कीमत बढ़ाने के फैसले पर ड्राइव स्पार्क के विचार

टोयोटा पिछले तीन माह में यह दूसरी बार कीमतें बढ़ा रही है, जनवरी में कीमतों में 4 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था। बढ़ी हुई कीमतें अगले माह से लागू की जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota India has announced a price hike across some of its models in the country's lineup. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 16, 2019, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X