टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा की भारतीय सहायक कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर पिछले कई दशकों से घाटे में थी। लेकिन अभी हाल ही में इस कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत दोनों मिलकर सात वर्षों में 12 नए वाहन लॉन्च करेंगे।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

वित्तीय वर्ष 2020 के अंत में नए सेफ्टी रेगुलेशन के लागू होने के साथ ही कंपनी के इटियोस और लिवा मॉडल की मार्केट से विदाई हो जाएगी। टोयोटा की नई कारों में मारुति सुजुकी के वाहनों की झलक देखने को मिलेगी।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

कंपनी के करीब आधा दर्जन प्रोडक्ट मारुति सुजुकी के आर्किटेक्चर पर तैयार हो रहे हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से कम होगी। चार पहिया वाहनों की 80% बिक्री इसी सेगमेंट से होती है। इसमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन भी शामिल हैं।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

सूत्रों ने बताया है कि टोयोटा 2020 में ब्रेजा को नए रूप में, वैगन आर ईवी का टोयोटा वेरिएंट, 2021-2022 में सियाज से मिलता-जुलता एक मॉडल, अर्टिगा से प्रेरित एमपीवी/एसयूवी 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

इंडस्ट्री विशेषज्ञों का कहना है कि टोयोटा सुजुकी समझौता अगले 10 वर्षों में दोनों कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद होगा। साथ ही यह साझेदारी एक लाख यूनिट वाहन तक का उत्पादन कर सकता है।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

आईएचएस मार्किट के कंट्री लीड गौरव वांगल ने कहा कि "सुजुकी के साथ समझौता की वजह से 2025 तक भारत में टोयोटा का उत्पादन दोगुना हो जाएगा। टोयोटा को भारत में सुजुकी से सिर्फ अतिरिक्त वाहन ही नहीं मिल रहे हैं, बल्कि कंपनी को मारुति के कुछ सबसे बेहतरीन मॉडल मिल रहे हैं।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

2018-19 के वित्तीय वर्ष में टोयोटा किर्लोस्कर का बिक्री 1.5 लाख यूनिट थी। जिसमें एक प्रतिशत मार्केट शेयर की गिरावट देखी गई है। हालांकि इनोवा और फॉर्च्युनर की बिक्री से टोयोटा को वित्तीय लाभ मिलता रहा है।

टोयोटा अगले सात साल में 12 नए वाहन करेगा लॉन्च

टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच हुई साझेदारी से टोयोटा को यह उम्मीद है कि भारत में उसके संचालन को और गति मिलेगी। टोयोटा की योजना मारुति सुजुकी से अधिग्रहित की गई मॉडल को ग्लोबल मार्केट में भी उतारने की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota To Launch Twelve Products Over The Next Decade. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X