अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा देश की सबसे पॉपुलर ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। चाहे बात मासिक सेल की हो या वर्षिक सेल की, इनोवा क्रिस्टा हमेशा नंबर वन रही है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा देश की सबसे पॉपुलर ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। चाहे बात मासिक सेल की हो या वर्षिक सेल की, इनोवा क्रिस्टा हमेशा टॉप 3 में जरूर रहती है। मात्र दिसंबर 2018 में ही टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की कुल 11,200 युनिट बेचे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने मात्र इस एमपवी से ही कंपनी ने सिर्फ एक महिने में ही 2,200 करोड़ी रुपए की कमाई की है।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

बता दें कि भारत में अब एमपीवी का मार्केट बहुत कड़ा हो गया है। इसी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो भी बेची जाती है। महिंद्रा मराजो को हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये कंपनी की पहली एमपीवी है जिससे कंपनी को बहुत उम्मीदें हैं। अब तक महिंद्रा मराजो ने भी अच्छा ही प्रदर्शन किया है। दुसरी तरफ मारुति अर्टिगा भी एक बेस्ट सेलिंग कार है और हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है जिससे काफी डिमांड में है।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भले ही पिछले मॉडल के मुकाबले नई इनोवा क्रिस्टा थोड़ी महंगी है लेकिन इसके ग्राहकों में कोई कमी नहीं आई है। इसकी जितनी मांग प्राइवेट यूज के लिए है उतनी ही मांग इसे कैब सर्विसेस में भी मिलती है। इसमें टोयोटा के बेहतरीन सर्विस का भी बड़ा योगदान रहता है।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

टोयोटा किर्लोस्कर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने बताया कि इनोवा ने 2018 में रिकॉर्ड मार्केट ग्रोथ देखी है, जबकि प्रतियोगी मजबूत थे। "हमने ग्राहकों की प्रसन्नता बढ़ाने के लिए साल के अंत में ग्राहकों को लाभों से युक्त अपने वार्षिक 'रिमेंबर दिसंबर' अभियान की शुरुआत की थी। दिसंबर 2018 के महीने में हमने 11,000 से अधिक इनोवा बेची।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

2016 इनोवा क्रिस्टा को 13.84 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 20.78 लाख रुपए तक जाती है।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा इस समय कुल तीन इंजन ऑप्शन के साथ आता है जिसमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन शामिल है। 2.7-लीटर का पेट्रोल यूनिट अधिकतम 164 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है और इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

अब भी देश की बेस्ट एमपीवी है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा — दिसंबर में हासिल की 11,200 बुकिंग

वहीं अगर इनोवा के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के इंजन का विकल्प मिलता है। 2.4 लीटर का इंजन 148 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 2.8 लीटर यूनिट 172 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है जबकि 2.8 लीटर वाले यूनिट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Innova Crysta Still Remains The Best MPV In India — Grabs 11,200 Bookings In December Alone. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 12, 2019, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X