टोयोटा ग्लैंजा की हो रही जबरदस्त मांग, जानिये जून का बिक्री आकड़ा

टोयोटा ग्लैंजा को भारत में कुछ ही महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मारुति बलेनो को रिबैजिंग करके भारत में उतारा है तथा इसकी कीमत 7.22 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। इसकी बिक्री भी पिछले महीने अच्छी रही थी।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

टोयोटा ग्लैंजा को दो वैरिएंट में में पेश किया गया है तथा दोनों ही वैरिएंट की कीमत मारुति बलेनो के समान वैरिएंट से कम है। इस वजह से इस कार को भरत में अच्छी शुरुआत मिली है। ग्लैंजा की बिक्री मई 2019 में 2142 यूनिट रही थी।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

इसकी बिक्री हालांकि पिछले माह के मुकाबले थोड़ी सी कम रही है तथा जून 2019 में टोयोटा ग्लैंजा की बिक्री 1919 यूनिट रही है। यह प्रीमियम हैचबैक भारत में कंपनी की बिक्री आकड़े को बेहतर कर रहा है तथा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

टोयोटा ग्लैंजा को G व V दो ट्रिम उपलब्ध कराया गया है तथा यह मैन्युअल व CVT वैरिएंट का विकल्प दिया गया है। इसके G मैन्युअल वैरिएंट की सबसे अधिक बिक्री हो रही है तथा इसका कारण कम वेटिंग पीरियड को बताया जा रहा है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

टोयोटा ने यह कार मारुति सुजुकी से एक सौदे के तहत नए रूप में अपनी ओर से पेश किया है। हालांकि ग्लैंजा का उत्पादन मारुति द्वारा ही किया जा रहा है तथा उत्पादन के बाद टोयोटा को सौंपा जा रहा है। जिस वजह से इसका वेटिंग पीरियड भी अधिक है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

टोयोटा ने भारत में अपना बाजार मजबूत करने के लिए यह सौदा किया था तथा इसके तहत कुल 4 कारों की रिबैजिंग कर कंपनी उतारने वाली है। ग्लैंजा कंपनी की पहली रिबैज कार थी जिसे भारत में लॉन्च किया गया है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

कंपनी ने टोयोटा ग्लैंजा के साथ पहली बार इस सेगमेंट में कदम रखा है तथा मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20 तथा होंडा जैज जैसी वाहनों को टक्कर देती है। हालांकि कीमत ग्लैंजा से अधिक कीमत होने के बावजूद बलेनो की बिक्री अधिक है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

टोयोटा ग्लैंजा को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है जिसमें 2 विकल्प दिया गया है। इसके G ट्रिम में 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

टोयोटा ग्लैंजा सेल्स जून 2019 बिक्री आकड़ा

वहीं टोयोटा ग्लैंजा के V ट्रिम में 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 82 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 7 स्टेप CVT गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Glanza June 2019 Sales. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 13, 2019, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X