टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

भारत में टोयोटा ग्लैंजा बी2 बाजार सेगमेंट में हमेशा से ही खरीददारों को आकर्षित करती रही है। खासकर के बलेनो को पसंद करने वाले खरीददार इसे खूब पसंद करते है। वजह टोयोटा और मारुति के बीच हुई साझेदारी है।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

दरअसल भारतीय बाजार में मारुति और टोयोटा साथ मिलकर काम कर रही है। जून महीने में टोयोटा ने बाजार में ग्लैंजा को उतारा था। यह मारुति सुजुकी का रिब्रांड मॉडल है। इन दोनों वाहनों के बीच बहुत समानता देखी जा रही है। लुक्स, डिजाइन, फीचर्स सब कुछ ऐक जैसा है। कंपनी ने बस इन दोनों के इंजन में थोड़ा अंतर रखा है।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

ग्लैंजा को दो वैरिएंट् में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ, 3 अलग-अलग इंजन गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं। ग्लैंजा के वैरिएंट हैं G और V। ये दोनों ही बलेनो के जिटा और अल्फा वैरिएंट पर आधारित हैं।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

वहीं टोयोटा ग्लैंजा से जुड़ी एक और दिलचस्प बात सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो टीकेएम डीलरशिप के तहत टोयोटा के इस प्रीमियम हैचबैक को टोयोटा ग्लैंजा स्पोर्ट के नाम से पेश किया गया है।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

टोयोटा ग्लैंजा पर डुअल टोन पेंट स्कीम को दिया गया है। हाल ही में कई नई वाहनों को डुअल टोन कलर में उतारा गया था। इनमें महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यु, मारुति ब्रेजा, निसान किक्स, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर के नाम शामिल है। अब इस सीरीज में टोयोटा ग्लैंजा की भी उतारा गया है।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

आपको बता दें कि वर्तमान में टोयोटा ग्लैंजा पांच कलर टोन के साथ उपलब्ध है। इनमें सफेद, लाल, नीला, ग्रे और सिल्वर रंग मौजूद है। लेकिन हाल में डुअल टोन विकल्पों की मांग को देखते हुए डीलरशिप इसे भी डुअल टोन कलर में उपलब्ध करा रहा है।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

वहीं बलेनो को भी पहले डुअल टोन के विकल्प के साथ पेश किया जा चुका है। टीकेएम डीलरशिप द्वारा उपलब्ध डुअल टोन पेंट जॉब टोयोटा ग्लैंज़ा में को और भी आकर्षक बनाता है। डीलर ने इसे प्रीमियम हैचबक को स्पोर्टी लुक देने के लिए वाहन के सफेद बाहरी हिस्से में कई लाल हाइलाइट्स जोड़े हैं।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

बेस पेंट फैक्ट्री-स्पेक 'कैफ़े व्हाइट' है, जबकि छत, रियर स्पॉइलर, फॉग लैंप हाउसिंग और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ओआरवीएम) जैसे कई हिस्से डुअल-टोन लुक के लिए 'चेरी रेड' ट्रीटमेंट दिया गया हैं।इस डुअल टोन टोयोटा ग्लैंजा के लिए 20,000 रुपयें अधिक खर्च करने पड़ेंगा।

टोयोटा ग्लैंजा डुअल कलर टोन में उपलब्ध, टीकेएम डीलरशिप से हो रही है बिक्री

हालांकि खरीदारों के पास इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल संस्करण एसएचवीएस का भी विकल्प है। यह 90 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क देता है। वहीं बलेनो पर 2 वर्ष और 40,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है, जबकि टोयोटा ग्लैंजा के खरीद पर 3 वर्ष और असीमित कवर की वरांटी मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dealer Customised Toyota Glanza Sport Spotted At Showroom. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X