टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉन्च, जाने क्या होगा नया

भारत में इस साल टोयोटा दो नए मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें से एक लग्जरी एमपीवी वीलफायर है, जिसे इनोवा क्रिस्टा से ऊपर रखा जाएगा। वहीं दूसरा मॉडल लग्जरी एसयूवी फॉर्च्यूनर का स्पोर्टियर वर्जन है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

इसे कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी के नाम से पेश कर सकती है। कंपनी की योजना टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी वर्जन को 12 सितंबर को लॉन्च करने की है। आपको बता दें कि टोयोटा रेसिंग विभाग की टीआरडी मूल रूप से टोयोटा की सहायक कंपनी है, जो प्रदर्शन को बढ़ाने और टोयोटा कारों को संशोधित करने पर काम करती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

ऐसी खबरें हैं कि पिछले महीने बेंगलुरु में हुए एक इवेंट में नए फॉरच्यूनर टीआरडी को पहले ही डीलरों को दिखाया जा चुका है। वहीं अन्य टीआरडी के विपरीत फॉर्च्यूनर टीआरडी के इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

इसके साथ ही इसमें रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स, रेन विज़र्स, टीआरडी बैजिंग इन रेड और फॉक्स स्किड प्लेट्स जैसे फ्रंट और रियर में कुछ ब्यूटीफुल अपडेट्स को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दरवाजों पर लाल और काले रंग को देखा जा सकता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

फॉर्च्यूनर की टीआरडी ट्रिम टॉप-एंड वैरिएंट पर आधारित होगी। इसमें 2.8 लीटर -4 सिलेंडर जीडी टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मानक के अनुरूप होने की उम्मीद है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

वहीं कम रेंज के साथ चार पहिया ड्राइव ट्रांसफर केस टीआरडी ट्रिम पर मानक होने की संभावना है। इसका इंजन 174 बीएचपी के साथ 450 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही यह अपनी बुलेट प्रूफ विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

इस एसयूवी को पहले ही इंडोनेशिया जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं इस बात की भी संभावना है कि टीआरडी फॉर्च्यूनर का भारतीय वजर्न इंडोनेशियाई की तुलना में थोड़ा अलग हो सकता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

इसे काली छत के साथ सफेद रंग में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। यह पहली बार नहीं है कि टोयोटा ने भारत में अपनी सामान्य कार का टीआरजी वर्जन लॉन्च किया है। क्योंकि पिछले दिनों टोयोटा ने इटियोस और इटिओस लीवा दोनों के टीआरडी स्पोर्टिवो संस्करण लॉन्च किए थे।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

फॉर्च्यूनर भारत में टोयोटा के लिए सफल मॉडलों में से एक रही है। इसके पीछे कारण यह है कि एसयूवी का जबरदस्त ब्रांड मूल्य है। वहीं यह वाहन सड़क पर उतरने के बाद पूरी तरह से विश्वसनीय है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी जल्द होगी लॉान्च, जाने क्या होगा नया

इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टूरस जी 4, पजेरो स्पोर्टजैसे वाहनों से होता है। वहीं भारत में फार्चूनर की टीआरडी वेरिएंट की कीमत लगभग 33 लाख रूपए एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner TRD launch date revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X