टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का लॉन्च हुआ रद्द, जानिये क्या है कारण

जापानी कार निर्माता टोयोटा ने यह निर्णय लिया है कि कोरोला ऑल्टिस सेडान को 2020 में भारत में नहीं लाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कोरोला को नहीं लाये जाने का का कारण यह है कि कंपनी की भारत में कार पोर्टफोलियो की पूर्ण रूप से जांच कर मरम्मत करने की कवायद चल रही है।

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

जिसका मतलब यह है कि कोरोला को लाने की योजना असफल होती हुई दिखाई देती है। मारुति सुजुकी इसके साथ C सेगमेंट में फिर से उतरने की योजना बना रहा था।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

इसका भारत में टोयोटा कोरोला को नहीं लाने के निर्णय का दुसरा कारण यहाँ भी है कि कोरोला तथा दूसरे C सेगमेंट सेडान की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसलिए शायद नई कार लाने का जोखिम कंपनी नहीं उठाना चाहती है।

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

आगामी BS VI नियमों के नुरूप कोरोला को उतारा जाता तो उम्मीद है कि इसकी कीमतों में भी भारी वृद्धि हो जाती, जो कि टोयोटा व मारुति के साझेदारी होने के बावजूद होना समझदारी भरा कदम नहीं मालुम होता है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

हालांकि मारुति सुजुकी की कारों की रिबैजिंग की टोयोटा की योजना जारी रहेगी और इस योजना के तहत बलेनो प्रीमियम हैचबैक मारुति की पहली कार होगी जिसे पर इस जापानी कंपनी का बैज होगा, जिसे कार के नोज व बूट पर लगाया जाएगा।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह रोचक खबरें

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

बलेनो के बाद टोयोटा भारत में विटारा ब्रेजा की रिबैजिंग करने वाली है। हालांकि यह मारुति की टोयोटा के साथ साझेदारी के लिए कोई बुरी खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सुजुकी तथा टोयोटा भारतीय बाजार के लिए साझे रूप से एक एसयूवी तथा एमपीवी का निर्माण करने वाले है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टोयोटा कोरोला 2020 मॉडल का भारत में उतारा जाना हुआ रद्द , मारुति सुजुकी की योजनाओं पर फिरा पानी

टोयोटा मारुति को अपने कारों के लिए हाइब्रिड तकनीक को लोकलाइज करने में मदद करेगा ताकि कंपनी 2022 से लागू होने वाले कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी (CAFE) नियमों का पालन कर सके।

source

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota has decided not to bring the 2020 Corolla Altis to India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X