टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

देश में सिंतबर 2019 में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान की लिस्ट आ गयी है। सबसे अधिक बिकने वाली सेडान की लिस्ट में मारुति डिजायर ने अपना पहला स्थान बनाया है।

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

मारुति डिजायर सिंतबर की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान रही है। मारुति सुजुकी की इस कॉम्पैक्ट सेडान ने बीते महीने 15,662 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। डिजायर इसके साथ ही देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार भी बन गयी है।

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

मारुति डिजायर के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर होंडा अमेज है, जिसकी सिंतबर 2019 में 4823 यूनिट बेचीं गयी है। यह इस मॉडल के पिछले महीने के 4534 यूनिट के मुकाबले थोड़ी अधिक है।

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

सबसे अधिक बिकने वाली सेडान की ऊपर की मॉडलों में जहां कोई बदलाव नहीं आया है, वहीं इसके बाद बहुत से बदलाव देखने को मिले है। होंडा सिटी इस लिस्ट में अगस्त में पांचवें रहने के बाद सिंतबर 2019 में तीसरे नंबर पर आ गए है।

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

होंडा सिटी की बीते महीने 1819 यूनिट बेचीं गयी है। हुंडई वरना व मारुति सियाज टॉप सेडान की लिस्ट में क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर है। हुंडई वरना की सिंतबर में 1738 यूनिट तथा मारुति सियाज की 1715 यूनिट बेचीं गयी है।

Rank Models Units Sold
1 Maruti Dzire 15,662
2 Honda amaze 4,823
3 Honda City 1,819
4 Hyundai Verna 1,738
5 Maruti Ciaz 1,715
6 Hyundai Xcent 1,164
7 Skoda Rapid 816
8 Tata Tigor 737
9 Ford Aspire 483
10 Volkswagen Vento 455
टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

इसके बाद लिस्ट में हुंडई एक्ससेंट ने जगह बनाई है, अगस्त के मुकाबले यह मॉडल एक स्थान ऊपर आ गयी है। हुंडई एक्सेंट की सिंतबर में 1164 यूनिट बेचीं गयी है जबकि अगस्त में इसकी 1316 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

सातवें स्थान स्कोडा रैपिड ने अपनी जगह बनाई है। स्कोडा रैपिड की सिंतबर 2019 में 816 यूनिट बेचीं गयी है। आखिरी के तीन स्थानों पर टाटा टिगोर, फोर्ड एस्पायर व फॉक्सवैगन वेंटो है।

Most Read: त्योहार के सीजन में इस पांच कार की मांग है सबसे अधिक, किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा है शामिलMost Read: त्योहार के सीजन में इस पांच कार की मांग है सबसे अधिक, किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा है शामिल

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

टाटा टिगोर की सिंतबर में 737 यूनिट बेचीं गयी है तथा फोर्ड एस्पायर व फोक्सवैगन वेंटो की क्रमशः 483 व 455 यूनिट की बिक्री की गयी है। वेंटो टॉप 10 सेलिंग सेडान की लिस्ट में नई शामिल हुई है।

Most Read: टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्करMost Read: टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

इस लिस्ट से बीते महीने टोयोटा इटियोस बाहर हो गयी है, जो कि अगस्त में छठवें स्थान पर थी। इसकी बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। त्योहारी सीजन की वजह से इस महीने इस लिस्ट में और भी बदलाव देखनें को मिल सकते है।

Most Read: टॉप सेलिंग एसयूवी सिंतबर 2019: मारुति विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, आयी पहले नंबर परMost Read: टॉप सेलिंग एसयूवी सिंतबर 2019: मारुति विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, आयी पहले नंबर पर

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर 2019: मारुति डिजायर की बादशाहत कायम

ड्राइवस्पार्क के विचार

टॉप सेलिंग सेडान सिंतबर की लिस्ट में निचले हिस्से में बदलाव देखनें को मिले है। पहले के दो कार अपने स्थानों पर जमे हुए है, हालांकि दोनों ही कंपनी की बिक्री में बड़ी कमी आयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling Sedans In India For September 2019: Maruti Dzire Top The List. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 15, 2019, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X