टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह, मारुति अर्टिगा पहले नंबर पर

भारत में अगस्त 2019 में टॉप सेलिंग एमपीवी की लिस्ट जारी कर दी गयी है। दस सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने बाजी मार ली है, यह पहले नंबर पर बनी हुई है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

मारुति सुजुकी अर्टिगा ने अगस्त माह में भारतीय बाजार में 139 प्रतिशत की विरद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 8319 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2018 में 3515 यूनिट की बिक्री की गयी है। बिक्री में यह बढ़त सेकंड जनरेशन मॉडल के आने की वजह से हुई है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

नई मारुति सुजुकी अर्टिगा को पिछले साल लॉन्च किया गया था तथा उसे पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ लाया गया था। नई अर्टिगा को पहले से प्रीमियम व बेहतर बनाया गया है, जिस वजह से यह ग्राहकों को और आकर्षित करती है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है, अगस्त 2019 में इसकी 4796 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी ने इसकी बिक्री में अगस्त 2018 के मुकाबले 29 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।

Rank Model Units Sold
1 Maruti Suzuki Ertiga 8,391
2 Toyota Innova Crysta 4,796
3 Mahindra Bolero 3,993
4 Renault Triber 2,490
5 Maruti Suzuki XL6 2,356
6 Mahindra Marazzo 697
7 Mahindra Xylo 356
8 Honda BR-V 175
9 Datsun GO+ 169
10 Tata Hexa 136
टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

महिंद्रा बोलेरो ने इस लिस्ट में अपना तीसरा स्थान बनाया है। बोलेरो भारतीय बाजार में पिछले कई सालों से मौजूद है। अगस्त 2019 में महिंद्रा बोलेरो की 3993 यूनिट बेचीं गयी है तथा पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

रेनॉल्ट ट्राइबर तथा मारुति एक्सएल6 इस लिस्ट में चौथे व पांचवें स्थान पर है। दोनों ही कार भारतीय बाजार में नई है। रेनॉल्ट ट्राइबर की पिछले महीने 2490 यूनिट बेचीं गयी है तथा मारुति एक्सएल6 की 2356 यूनिट बेचीं गयी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

टॉप सेलिंग एमपीवी केआखिरी पांच स्थान पर महिंद्रा मराजो, महिंद्रा जायलो, होंडा बीआर-वी, डैटसन गो+ तथा टाटा हेक्सा शामिल है। आखिरी के इन पांचो एमपीवी ने बिक्री में सिर्फ तिहाई के आकड़े को छुआ है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

महिंद्रा मराजो की 679 यूनिट, जायलो की 356 यूनिट, होंडा बीआरवी की 175 यूनिट बेचीं गयी है। वहीं डैटसन गो+ व टाटा हेक्सा की क्रमशः 169 व 136 यूनिट बेचीं गयी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

देश में एमपीवी की बिक्री में थोड़ी बढ़त देखी गयी है। इस सेगमेंट में नई वाहन आने के बाद इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में नई मॉडल शामिल होने जा रही है।

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर ने टॉप 5 में बनाई जगह

ड्राइवस्पार्क के विचार

टॉप सेलिंग एमपीवी अगस्त से पता चलता है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा बहुत ही अच्छे नंबर से आगे है। रेनॉल्ट ट्राइबर तथा मारुति एक्सएल6 जैसी नई लॉन्च = मॉडलों ने भी अपनी जगह बनाई है, आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling MPVs In India For August 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 23, 2019, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X