जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

भारतीय बाजार में जून 2019 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट आ चुकी है। लिस्ट के आकड़ों पर नजर डाले तो हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर वन पर है। मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में भारत में अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। इस टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी के अलावा सिर्फ हुंडई मोटर्स का नाम है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

जून में आए बिक्री के आकड़ो को देखे तो बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा साफ दिखता है। इस कंपनी ने अपनी उपस्थिति हर सेगमेंट में मजबूती से दर्ज कर रखी है। इस बात की पुष्टि जून 2019 के लिस्ट में मौजूद आकड़े भी करते है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

अगर इन आकड़ों पर ध्यान दे तो इनमें मारुति की अल्टो जून महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। इस कार ने मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्विफ्ट और डीजायर को भी पीछे छोड़ दिया है। जून 2019 में इस कार ने कुल 18,733 यूनिट की बिक्री कर अपना स्थान पहले नंबर पर दर्ज कर लिया है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

वही जून 2019 में भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट अल्टो के बाद अधिक बिकने वाली कार रही है। मारुति स्विफ्ट की कुल 16,330 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति स्विफ्ट को नए उत्सर्जन नियमों के तहत बीएस 6 इंजन में अपग्रेड किया गया है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

तीसरे नंबर पर भी मारुति का ही दबदबा है। इस बार मारुति ने बिक्री के मामले में किसी भी अन्य कार निर्माताओं को टॉप 5 में जगह नहीं बनाने दिया है। मारुति सुजुकी डीजायर 14,868 यूनिट की बिक्री कर तीसरे स्थान पर दावा पक्का कर लिया है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

सबसे अधिक बिक्री के मामले में मारुति स्वामित्व वाली नेक्सा बलेनो की भी उपस्थिति इस लिस्ट में है। जून 2019 में नेक्सा बलेनो की कुल बिक्री 13, 689 यूनिट दर्ज की गई है। कंपनी इसको एस.एच.वी.एस. टेक्नोलॉजी यानी 'सुजुकी स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल' टेक्नोलॉजी से लैस करने की तैयारी में है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति बलेनो चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

लिस्ट में वैगन आर को पांचवा स्थान मिला है। वैगन आर की बिक्री 10,228 यूनिट दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी जल्द ही इसे अपडेट कर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

शीर्ष के पांच स्थानों पर मारुति की मजबूत पकड़ को तोड़ती है हुंडई मोटर्स सामने आती है। इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स आई 20 ने बिक्री के मामले में मारुति वैगन आर, ईको और ब्रेजा कार को चुनौती देती है। हुंडई आई 20 ने जून 2019 में 9,271 यूनिट की बिक्री कर लिस्ट में छठे स्थान को पक्का कर रखा है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

वही एक बार फिर से मारुति सुजुकी इस लिस्ट में मारुति ईको के साथ वापसी करती है। मारुति की इको ने 9,265 यूनिट की बिक्री कर सांतवे स्थान पर अपना दर्ज करवाया है। मारुति ईको को मध्यम वर्ग के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है और मारुति सुजुकी की लोकप्रिय वाहन ओमनी के बंद हो जाने से ईको की बिक्री में उछाल देखनेको मिली है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

मारुति सुजुकी के ही मारुति विटारा ब्रेजा को आंठवा स्थान मिला है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने जून 2019 में 8,871 यूनिट की बिक्री की है। बिक्री के मामलें में धीरे धीरे हुंडई की वाहन मारुति की वाहनों कड़ी टक्कर दे रही है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

नई हुंडई वेन्यू के आने से इसे और बढ़ावा मिला है। लिस्ट में हुंडई की दूसरी कार हुंडई वेन्यु को भी नौवां स्थान मिला है। हुंडई वेन्यु ने जून महीने में 8, 763 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

जून 2019 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कार

हुंडई क्रेटा ने मई 2019 में 9054 यूनिट बेचे थे। हुंडई क्रेटा हुंडई मोटर्स की इस लिस्ट में तीसरी कार है, जो टॉप 10 में शामिल हो पाई है

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Selling Cars of June 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X