टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

भारत में अगस्त 2019 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गयी है। टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट में अभी भी मारुति सुजुकी का दबदबा बना हुआ है। इस लिस्ट की 10 कारों में से 8 कारें कंपनी की है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

पहले स्थान पर मारुति डिजायर ने कब्जा जमाया है। इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान ने अगस्त 2019 में 13,274 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। डिजायर के बाद मारुति सुजुकी के स्विफ्ट ने अपना स्थान बनाया है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

इस थर्ड जनरेशन मारुति स्विफ्ट ने अगस्त 2019 में 12,444 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। नई स्विफ्ट हैचबैक हर महीने बिक्री के मामलें में बेहतर कर रही है। इसे 2018 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था।

Rank Model August 2019
1 Maruti Dzire 13,274
2 Maruti Swift 12,444
3 Maruti Wagon R 11,402
4 Nexa Baleno 11,067
5 Maruti Alto 10,123
6 Hyundai Grand i10 9,403
7 Hyundai Venue 9,342
8 Hyundai Eeco 8,658
9 Maruti Ertiga 8,391
10 Maruti Vitara Brezza 7,109
टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

तीसरें स्थान पर मारुति वैगनआर ने जगह बनाई है। यह जुलाई महीने में पहले स्थान पर थी लेकिन अब तीसरे नंबर पर आ गयी है। मारुति वैगनआर की अगस्त 2019 में 11,402 यूनिट बेचे गए है, जबकि जुलाई में इसके 15,062 यूनिट बेचे गए थे।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

चौथे व पांचवें स्थान पर भी मारुति सुजुकी की बलेनो व ऑल्टो ने क्रमशः अपना स्थान बनाया है। मारुति बलेनो 11,067 यूनिट के साथ देश की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी ऑल्टो बिक्री के मामलें में आगे रहने वाले मॉडल में से थी लेकिन अब यह पांचवें नंबर पर खिसक गयी है, अगस्त 2019 में इसके सिर्फ 10,123 यूनिट बेचे गए है। पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री लगातार गिर रही है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

छठवें व सातवें स्थान पर हुंडई की कारों ने अपना कब्जा जमाया है। छठवें स्थान पर नई लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड नियोस ने अपनी जगह बनायी है। नियोस की अगस्त 2019 में 9342 यूनिट बेचे गए है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

कंपनी ने इसे पिछले महीने ही लॉन्च किया था और अब यह हुंडई की देश में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है। इसने वेन्यू को भी पीछे छोड़ दिया है। हुंडई वेन्यू की अगस्त 2019 में 9342 यूनिट बेचे गए है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

आखिरी तीन स्थानों पर मारुति सुजुकी का कब्जा है, इसमें क्रमशः ईको, अर्टिगा व विटारा ब्रेजा शामिल है। मारुति ईको के 8,658 यूनिट, अर्टिगा के 8,391 यूनिट व विटारा ब्रेजा के 7,109 यूनिट अगस्त 2019 में बेचे गए है।

टॉप सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2019: मारुति डिजायर बनी सबसे अधिक बिकने वाली कार

ड्राइवस्पार्क के विचार

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री वर्तमान में बहुत बुरे दौर से गुजर रही है, अधिकतर कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट आयी है। मारुति सुजुकी भी इससे बहुत प्रभावित है, अगस्त 2019 में कंपनी की बिक्री में 35 प्रतिशत की गिरावट आयी है। हालांकि अगस्त में भी कंपनी ने टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में अपना दबदबा बनाएं रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling Cars In India For August 2019. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X