भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

भारत में बिकने वाली कारों की लंबे समय से उनकी खराब क्वालिटी तथा निचले सुरक्षा मानकों के चलते ग्लोबल स्तर पर आलोचना की जाती रही है। भारत में कारों के लिए कोई सुरक्षा मानक नहीं होने की वजह से कंपनिया इस ओर ध्यान नहीं दिया करती थी।

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

कार निर्माता कंपनिया वाहनों की कीमत में कटौती करने के लिए अक्सर सेफ्टी फीचर्स का प्रयोग नहीं करते थे लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने नए सुरक्षा मानक को भारत में लागू किया है। हम आपके लिए भारत के 5 सबसे सुरक्षित कारें लेकर आये है जिन्हे ग्लोबल NCAP द्वारा रेटिंग दिया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

1. महिंद्रा मराजो - 4 स्टार

महिंद्रा मराजो एजेंसी द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली वाहन बन गयी है। एडल्ट सेफ्टी में इस एमपीवी ने 17 में से 12.85 अंक प्राप्त किये है तथा चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 22.22 अंक प्राप्त किये है। इस कार में फ्रंट एयरबैग्स, ABS तथा EBD, ड्राइवर सीट सीटबेल्ट रिमाइंडर तथा बच्चों के लिए ISOFIX हुक्स दिए गए है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

2. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा - 4 स्टार

विटारा ब्रेजा देश की बिकने वाली कारों में से है। इस कार ने एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 17 में से 12.51 तथा चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 49 में से 17.93 अंक प्राप्त किये है। इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार मिले है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स शामिल है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह रोचक खबरें

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

3. टाटा नेक्सन - 5 स्टार

टाटा मोटर्स ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा 5 स्टार पाने वाली भारत की पहली ब्रांड बन गयी है। टाटा नेक्सन को इस साल 4 स्टार दिए गए थे लेकिन 4 चैनल ABS जैसे नए फीचर्स जोड़े जाने के बाद स्टार को अपडेट किया गया है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 17 में 16.06 आंका प्राप्त किये है तथा चाइल्ड सेफ्टी में इसे 3 स्टार मिले है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

4. फॉक्सवैगन पोलो - 4 स्टार

फॉक्सवैगन पोलो को शुरुआत में शून्य स्टार दिए गये थे। उसके बाद कंपनी ने अपने इंडियन कारों में बदलाव किया तथा सभी कारों में दो एयरबैग्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स जोड़े गए है। इस नए टेस्ट के बाद पोलो 4 स्टार दिए गए है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में 10 लाख कीमत तक 5 सबसे सुरक्षित कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट

5. टोयोटा इटियोस लिवा - 4 स्टार

टोयोटा इटियोस लिवा को 2016 में टेस्ट किया गया था तथा उस समय इस कार को 4 स्टार मिला था। इस कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए 16 में से 13 अंक तथा चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 20.02 अंक प्राप्त किया है। टोयोटा देश की वह पहली कंपनी है जिसने कारों में डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स प्रदान किये थे।

source

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Five Safest Cars in India under 10 Lakh Rupees. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X