इस हफ्ते की ऑटो इंडस्ट्री की पांच बड़ी खबरें: रेनॉल्ट ट्राइबर से लेकर नई ग्रैंड आई10 नियोस तक

ऑटोमोबाइल उद्योग में इस हफ्ते कई नई चीजें देखने को मिली है। बिक्री से लेकर लॉन्च तक कई तरह की नई खबरों को जगह मिली है। पढ़िए इस हफ्ते की ऑटोमोबाइल की 5 बड़ी खबरें।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

1. नई हुंडई क्रेटा जानकारी

हुंडई नयी जनरेशन क्रेटा को भारत में लाने की तैयारी कर रही है तथा इसे टेस्टिंग करते भी देखा जा चुका है। नई हुंडई क्रेटा कंपनी की ix25 मॉडल पर आधारित होगी, जिसे इस साल 2019 शंघाई मोटर शो में पेश किया गया था।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

हुंडई ix25 एसयूवी की लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm तथा ऊंचाई 1622mm है। नई क्रेटा का व्हीलबेस 2610mm है तथा कंपनी इसमें बीएस-6 अनुसरित 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाने वाली है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

2. बजाज पल्सर 125 नियॉन लॉन्च

बजाज पल्सर 125 नियॉन को भारत में 64,000 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इसे ड्रम व डिस्क दो वैरिएंट में लाया गया है ततः डिस्क वैरिएंट की कीमत 66,618 रुपयें (एक्स शोरूम) है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

नई बजाज पल्सर 125 नियॉन में 125cc डीटीएस-आई इंजन लगाया है, यह इंजन 11.8 बीएचपी का पॉवर व 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है तथा तीन रंग विकल्प नियॉन ब्लू, सोलर रेड तथा प्लेटिनम सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

3. पैंसेजर वाहनों की बिक्री में कमी

देश में वाहनों की बिक्री लगातार गिरती जा रही है तथा जुलाई 2019 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी है। पिछले माह बिक्री में जुलाई 2018 के मुकाबले 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

जुलाई 2019 में कुल कुल 200,790 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है वहीं पिछले साल इस दौरान 290,931 यूनिट वाहन बेचे गए थे। वाहनों की बिक्री में कमी के चलते देश में ऑटोमोबाइल उद्योग बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

4. नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस उत्पादन शुरू

हुंडई नई ग्रैंड आई10 नियोस को जल्द ही उतारने वाली है तथा कंपनी ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है, इसकी कुछ तस्वीरेंभी ली गयी है। इससे जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आयी है।

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

5. रेनॉल्ट ट्राइबर बुकिंग शुरू

रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाना है तथा 17 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। कंपनी की यह नई एमपीवी 7 सीटर है तथा इसमें 5 सीटों के बाद अतिरिक्त 2 सीटें आसानी से लगायी और निकाली जा सकती है।'

ऑटो इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज: रेनॉल्ट ट्राइबर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, नई हुंडई क्रेटा, पैसेंजर वाहन, नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

रेनॉल्ट ट्राइबर में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। इस नई एमपीवी में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, साथ ही इसमें सभी अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में वाहनों की बिक्री में कमी एक बड़ी चिंता का विषय है, हालांकि कंपनियां इसके बावजूद देश में नई वाहन को लॉन्च करने से नहीं कतरा रही है। कंपनियां साथ ही अपने वर्तमान मॉडलों को बीएस-6 इंजन के साथ लाने की भी तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Automobile News of this week. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 17, 2019, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X