नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

सीएनजी यानि कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस पिछले एक दशक में बहुत ही आगे बढ़ चुका है। वर्तमान में, खासकर भारत में, यह सबसे पसंदीदा वैकल्पिक ईंधन में से एक है तथा मारुति सुजुकी सुनिश्चित कर रही है कि सीएनजी कारों को देश में बढ़ावा मिले।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

एक निर्माता कंपनी के रूप में मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से अपने मॉडलों में सीएनजी वैरिएंट उपलब्ध करा रही है, जहां तक प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने अभी सीएनजी कार लाने शुरू किये है।

वर्तमान में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अधिकतर सेगमेंट में सीएनजी वैरिएंट उपलब्ध कराती है, इसमें हैचबक, सेडान व एमयूवी आदि शामिल है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

सीएनजी खरीदना कितना सही है?

सीएनजी की लोकप्रियता एक वैकल्पिक ईंधन के रूप में भारत में सबसे अधिक है। देश में बढ़ती वैकल्पिक ईंधन की मांग के साथ, सीएनजी भी पैंसेजर कार सेगमेंट में तेजी से लोकप्रियता बंटोर रहा है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

इस चीज ने मारुति सुजुकी के पक्ष में ही काम किया है, क्योंकि यह देश में सीएनजी वाली कार उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी थी। सालों में कंपनी ने अपनी सीएनजी तकनीक को सभी तरह से बहुत विकसित कर लिया है। इस बारें में अधिक पढ़े

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

इसके बावजूद भी, कार खरीदने वाले ग्राहकों के मन में इस ईंधन को लेकर उपयोगिता, सुरक्षा तथा परफॉर्मेंस आदि कई प्रश्न है। अगर आप भी उनमें से एक है, तो हम आपके लिए भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार के बारें में कुछ जानकारियां लेकर आये है:

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

परफॉर्मेंस

सालों से सीएनजी तकनीक इतना विकसित और बेहतर किया गया है कि यह नई कारों को किसी भी इलाके में चलाने के लायक परफॉर्मेंस देता है। सीएनजी वाली कारें को लॉन्च के बाद से अब तक बहुत विकसित हो गयी है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

मारुति सुजुकी ने अपने एस-सीएनजी कारों को बहुत ही विषम परिस्थियों में भी टेस्ट किया है। इसके साथ ही, कारों के इंजन, सस्पेंसन व ब्रेकिंग को इतना बेहतर किया गया है कि यह यह हर ड्राइव के साथ पर्याप्त परफॉर्मेंस व स्मूथ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

इन सीएनजी कारों में डुअल इंडिपेंडेंट ईसीयू लगाया गया है। यह ईसीयू तकनीक लगातार एक दूसरे से कम्युनिकेट करते रहते है तथा फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को इनपुट प्रदान करते है, जिस वजह से विभिन्न इलाकों में भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

सुरक्षा

मारुति सुजुकी की एस-सीएनजी कारों में सीएनजी फैक्ट्री में ही लगाया गया है। यह बाहर से लगाए गए सीएनजी से बहुत ही बेहतर है तथा 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आता है।

बाहर से लगवाए गए सीएनजी किट से कार निर्माता कंपनी द्वारा कोई भी वारंटी नहीं दी जाती और बाहर से लगवाए गए सीएनजी किट में सबसे बड़ा मुद्दा परफॉर्मेंस व सुरक्षा है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

खर्च

सीएनजी कारें पेट्रोल व डीजल कारों के मुकाबले लंबे समय में कम खर्चीली होती है। सीएनजी कारों की बेहतर माइलेज के साथ सीएनजी ईंधन की कम कीमत ग्राहकों को लंबी दूरी कम खर्च में पूरा करने में मदद करती है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

वारंटी

जैसा कि पहले बताया गया, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट बेहतर होते है क्योंकि यह ब्रांड से सर्टिफाई होते है। जिन कारों में बाहर से सीएनजी किट लगवाए जाते है वह किट लगावाने के बाद अपनी वारंटी खो देते है।

भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार बनाने में मारुति सुजुकी को महारत हासिल है। कंपनी बिना कोई झंझट के फ्री रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस तथा 5 साल की एक्सटेंडेबल वारंटी प्रदान करती है।

नई सीएनजी कार खरीदनें से पहले यह जानकारियां जानना है जरूरी

सीएनजी फिलिंग स्टेशन

सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग के साथ भारत सरकार देश में अगले पांच सालों में 10,000 नई सीएनजी स्टेशन स्थापित करने जा रही है। (1) इस कदम से देश में कई जगहों पर सीएनजी को बढ़ावा मिलेगा।

नोमुरा रिपोर्ट (2) के अनुसार, एक बार सीएनजी इंस्फ्रास्टरक्चर लगने के बाद, अनुमान है कि देश में बिकने वाली हर दूसरी वाहन सीएनजी द्वारा संचालित वाहन होगी। कुल मिलाकर यह तीन तरह के फायदे कराएगा।

पहला, कच्चे तेल के आयात को कम करेगा, 4,00,000 नए नौकरियां पैदा करेगा तथा भारत के शहरों में प्रदूषण स्तर को कम करने का काम करेगा। इन सब फायदों को देखतें हुए अब हमारे दिमाग में सीएनजी कारों को लेकर कोई भी संदेह नहीं बचता है। भारत में प्रदूषण मुक्त मोबिलिटी की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

मारुति सुजुकी की एस-सीएनजी कार कैसे एक बेहतर विकल्प है, जाननें के लिए क्लिक करें

उल्लेख:

(1)http://ddnews.gov.in/national/india-have-10000-cng-stations-next-5-years-petroleum-minister

(2)https://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/auto-news/cng-likely-to-make-up-50-of-vehicle-sales-by-2030-on-govts-infrastructure-push-report/articleshow/66684485.cms

Most Read Articles

Hindi
English summary
Things To Consider When Buying A New Upcoming CNG Car In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X