टेस्ला भारत में 2020 तक लॉन्च कर सकता है इलेक्ट्रिक कार, जानिये ईलॉन मस्क ने क्या कहा

टेस्ला दुनिया भर में अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर है। भारत में टेस्ला के कारों को लाये जाने की मांग पिछले कुछ समय से चल रही है लेकिन इसको लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आयी थी।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

लेकिन हाल ही में टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क ने बयाना दिया है कि टेस्ला की कारें 2020 में भारतीय सड़कों पर चलती हुई देखी जा सकती है। उन्होंने यह बयान आईआईटी मद्रास के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए दिया।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

यह कहकर ईलॉन मस्क ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किये जाने की समयसीमा तय कर दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि करीब एक साल बाद कंपनी भारत में अपनी पहली कार लाने वाला है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के प्रति दीवानगी व उत्सुकता को देखते हुए इस साल मार्च में ईलॉन मस्क ने ट्वीट भी किया था कि हम 2019 या फिर 2020 में भारत में अपने कदम रखने वाले है। इसके बाद से कंपनी के भारत में लाये जाने को लेकर बेसब्री और बढ़ गयी है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

भारत में टेस्ला को लाने में होने वाले देरी पर ईलॉन मस्क ने सरकार की नीतियों को दोष दिया था। साथ ही एफडीआई को भी इलेक्ट्रिक कारों को लाये जाने की देरी का कारण बताया था। हालांकि कुछ समय में इन सब चीजों से निपटने के बाद कंपनी भारत में अपने कदम रख सकती है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

टेस्ला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मॉडल ला चुका है जिसमें ऑटोमेटिक ड्राइविंग वाली कारें भी शामिल है लेकिन कंपनी भारत में सबसे पहले मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की एक लोकप्रिय कार है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

हाल ही में टेस्ला ने पहली बार अमेरिका के बाहर, शंघाई में बड़ी फैक्ट्री लगायी है, उम्मीद की जा रही है कि इस फैक्ट्री के माध्यम से 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन कर सकती है तथा जरूरत पड़ने उत्पादन क्षमता को दोगुना किया जा सकता है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

शंघाई में उत्पादन शुरू करने के बाद भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लाना और भी आसान हो जाएगा तथा इनकी कीमत भी पहले से कम होगी। इसे लाने की लागत बहुत ही कम हो जायेगी, जिस वजह से इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से रखी जा सकती है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

टेस्ला के आने से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, इनपर लगने वाली जीएसटी को कम कर दिया गया है, रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दे दी गयी है।

टेस्ला इंडिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 2020 ईलॉन मस्क बयान

ड्राइवस्पार्क के विचार

टेस्ला विश्वभर में अपने आधुनिक इलेक्ट्रिक कारों की वजह से मशहूर है तथा भारत कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है। हालांकि कीमत को देखते हुए भारतीय मॉडल में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किये जा सकते है।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla plans to launch electric cars in India by next year. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 29, 2019, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X