टाटा टिगोर की बिक्री 90 फीसदी गिरी, फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही होगा लॉन्च

टाटा मोटर्स की सेडान टाटा टिगोर की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तथा पिछले वर्ष के मुकाबले में 80 से 90 प्रतिशत तक गिर गयी है। मई 2019 में इसकी बिक्री सबसे कम दर्ज की गयी है।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

टाटा टिगोर की बिक्री लगातार पांच महीने से कम होती जा रही है। जनवरी 2019 में इसकी 2365 यूनिट बेचीं गयी थी और उसके बाद से यह गिरते हुए मई 2019 में 306 यूनिट पर पहुंच गयी है जो कि मई 2018 के मुकाबले करीब 90 प्रतिशत कम है।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

इसी तरह अप्रैल 2019 में टाटा टिगोर की 520 यूनिट ही बेचीं गयी थी जो कि अप्रैल 2018 के मुकाबले 80 प्रतिशत कम है। अप्रैल 2018 में टिगोर की 2607 यूनिट वाहन बेचे गए थे। हालांकि इसकी बिक्री में कमी का कोई कारण पता नहीं चला पाया है।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

टाटा मोटर्स इस साल टियागो, टिगोर व नेनेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाला है। बिक्री में कमी को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन को पहले लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

इसके साथ ही कंपनी टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक व नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। इस साल टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी मजूदगी मजबूती से दर्ज करना चाहता है और इसके लिए बेहतर वाहनों को लॉन्च करने ही पड़ेंगे।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

टाटा टिगोर के नए वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किये जाएंगे तथा इसके इंजन को BS-VI उत्सर्जन मानक के अनुसार तैयार किया जा सकता है क्योंकि 1 अप्रैल 2020 से यह मानक अनिवार्य रूप से लागू हो जाएंगे।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

नई टाटा टिगोर का डिजाइन टाटा अल्ट्रोज से प्रेरित होगा तथा यह इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखे गए वाहन में 14 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए थे जो इसे आकर्षक लुक दे रहे थे।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

टाटा टिगोर को और बेहतर बनाने के लिए इसके विंडशील्ड के ऊपर में एक स्टॉप लैंप लगाया जाएगा तथा इसके रियर बंपर को भी रिडिजाइन किया जा सकता है। कंपनी इसे बेहतर करने के लिए हर तरह के बदलाव कर रही है।

टाटा टिगोर की बिक्री मई 2019 306 यूनिट बिकी

हाल ही में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी वह छोटे डीजल इंजन को अपडेट नहीं करेगी तथा इनका उत्पादन बंद करेगी। माना जा रहा है कि नई टाटा टिगोर को डीजल इंजन के साथ नहीं उतारा जाएगा तथा इसकी मांग भी कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tigor Sales Decline by 90 Percent in May 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X