टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जानें क्या होगा नया

टाटा टिगाॅर के नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर लंबे समय से काम कर रही थी। टाटा मोटर्स इस बार टिगाॅर इलेक्ट्रिक के नए वेरिएंट को निजी ग्राहकों को बेचेगी। बता दें कि टिगाॅर इलेक्ट्रिक का मौजूदा माॅडल सिर्फ व्यावसायिक और सरकारी संस्थाओं को ही बेचा जा रहा है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार का विकास काफी तेजी से हो रहा है। कार निर्माताओं के बीच ई-वाहनों के निर्माण के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। भारत के बाजार की बात की जाए तो स्थानीय तथा गैर-स्थानीय वाहन निर्माता ई-वाहनों की रेंज को भारत में ला रहे हैं।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

फिलहाल भारत में टाटा और महिंद्रा ही इलेक्ट्रिक कारें बना रहीं हैं। महिंद्रा की ईवेरिटो और ईसुप्रो इलेक्ट्रिक कारें भारत में बिक रही हैं, वहीं टाटा मोटर्स की टिगाॅर इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में उपलब्ध है। हालांकि, महिंद्रा की ई2ओ भारत में निजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है लेकिन टाटा के तरफ से ऐसी कोई भी इलेक्ट्रिक कार निजी बिक्री के लिए बाजार में नहीं है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

टाटा, इलेक्ट्रिक कारों के नए वेरिएंट की क्षमता बढ़ा रही है , जिससे भारतीय ग्राहकों की ज्यादा रेंज की मांग को पूरा किया जा सके। टाटा टिगाॅर ईवी का मौजूदा वेरिएंट में 16.2 केडब्लूएच की बैटरी और 72 वोल्ट ऐसी मोटर दिया गया है जो 40.23 बीएचपी की पॉवर के साथ 105 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

यह कार सिंगल चार्ज पर 142 किलोमीटर तक चल सकती है। 15 केडब्लू डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 80 से 90 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि टाटा इसकी चार्जिंग क्षमता को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

खबर है कि टाटा टिगाॅर के नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट को अगले सप्ताह लॉन्च कर सकती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की अधिकतम सीमा तक चल सकती है। टिगाॅर ईवी को निजी ग्राहक भी खरीद सकेंगे।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

टिगाॅर का मौजूदा इलेक्ट्रिक मॉडल की अधिकतम सीमा 80 किलोमीटर की है और सिर्फ व्यावसायिक उपयोग के लिए ही बेची जा रही है। नए वेरिएंट में स्पीड और क्षमता, दोनों मामलों में बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। कार में अतिरिक्त बैटरी लगाई जा सकती है जिससे यह कार पिछली कारों के मुकाबले ज्यादा भारी हो सकती है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

टाटा टिगाॅर इलेक्ट्रिक के मौजूदा मॉडल की कीमत 11.58-11.92 लाख रुपयें के बीच है। यह अनुमान है कि नए वेरिएंट में अधिक फीचर्स के कारण इसकी कीमत भी ज्यादा होगी।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वेरिएंट अगले हफ्ते होगा लान्च, जाने क्या होगा नया

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों की विस्तृत रेंज से ग्राहकों के लिए वाजिब कीमत में भरोसेमंद कार लेकर आना चाहती है। टाटा अपने इलेक्ट्रिक कारों में जिपट्रॉन तकनीक का प्रयोग कर रही है। कंपनी का मानना है कि इस तकनीक से चार्जिंग और रेंज दोनों में सुधार होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tigor EV Extended Range Variant To be Launched Next Week. Read in Hindi
Story first published: Friday, September 20, 2019, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X