टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को 9.99 लाख रुपयें में उतारा गया, सिर्फ कैब ऑपरेटर के लिए ही उपलब्ध

टाटा मोटर्स ने टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसका लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा था तथा कुछ समय पहले ही इसे डीलरशिप में देखा गया था जिससे इसे जल्द ही लॉन्च किये जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को 9.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। वर्तमान में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कैब ऑपरेटर के लिए ही उपलब्ध कराया है तथा प्राइवेट उपयोग के लिए इस वाहन की खरीदी नहीं की जा सकती है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की यह कीमत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को फेम II स्कीम के तहत दी गयी छूट के बाद है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 1.62 लाख रुपयें की छूट दी गयी है। इसकी कीमत बिना छूट के 11.61-11.71 लाख रुपयें है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत इसके पेट्रोल वैरिएंट से 4 लाख रुपयें अधिक है। इस दो वैरिएंट XM व XT में उतारा गया है तथा इससे तीन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने आगामी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स दिए है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

कंपनी ने टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के XT वैरिएंट में अलॉय व्हील व इलेक्ट्रिक ORVM दिए गए है तथा डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडो, हार्मन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दोनों वैरिएंट में दिए गए है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के दोनों ही वैरिएंट में 16.2 kWh की बैटरी लगायी गयी है तथा जो 4500 आरपीएम पर 30kW तथा 2500 आरपीएम पर 105 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है और इसके लिए 72V 3 फेस इंडक्शन मोटर का प्रयोग किया जाता है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

टाटा मोटर्स का दावा है कि टिगोर इलेक्ट्रिक फूल चार्ज पर 142 किलोमीटर का अधिकतम दूरी तय कर सकता है। साधारण AC चार्जर से इसकी बैटरी 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है लेकिन DC 15kW फास्ट चार्जर से इसे 90 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

कंपनी टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक में बैटरी पैक के साथ तीन साल या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में इसके प्रति ग्राहकों की प्रतिक्रया की देखकर प्राइवेट उपयोग के लिए सामान्य ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकती है।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत प्राइस 9.99 लाख रुपयें रेंज फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स का टिगोर इलेक्ट्रिक को लाना देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर एक अच्छा कदम माना जा सकता है। लेकिन कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार अधिक दूरी तय करने में तथा चार्जिंग टाइम में मार खा जाती है। टाटा मोटर्स को इसे बेहतर करने पर विचार किया जाना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tigor EV priced from Rs 9.99 lakh.
Story first published: Thursday, June 27, 2019, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X