टाटा टिगोर के दो नए ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA व XZA+ उतारे गए, कीमत 6.39 लाख रुपयें से शुरू

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहा है तथा इसी के चलते नए कार व वर्तमान मॉडलों को नए अपडेट के साथ ला रहा है। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर का भी जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाला है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

ऑटोमेटिक मॉडल की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने टाटा टिगोर के दो नए ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA व XZA+ को बाजार में उतार दिया है तथा इनकी कीमत क्रमशः 6.39 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तथा 7.24 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

टाटा टिगोर के इन दोनों नए मॉडल में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए है। इन दोनों वैरिएंट को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा तथा वर्तमान में इस कार में दी जा रही सभी रंग विकल्प भी इनमें दिए जाएंगे।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

ऑटोमेटिक वैरिएंट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से कंपनी ने टाटा टिगोर के इन नए वैरिएंट को बाजार में लाया है, जिससे इस कार की बिक्री में बढ़त की उम्मीद की जा सकती है। मई 2019 में इसकी बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

टाटा टिगोर XZA+ वैरिएंट XZ वैरिएंट पर आधारित है तथा इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के एलाय व्हील्स, 8 स्पीकर के साथ हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो फोल्ड ORVM, इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर तथा प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

टाटा टैगोर XMA वैरिएंट में हार्मन साउंड सिस्टम, पिछली सीटों पर सेंट्रल आर्मरेस्ट, ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा इंजन इम्मोबिलाइजर दिए गए है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

टाटा मोटर्स अभी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रहा है तथा इस साल के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल 2020 को भारत में नए बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद टाटा टिगोर के 1.05 लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

टाटा टिगोर को मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था और पिछले वर्ष तक इस कार की बिक्री भी अच्छी हो रही थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है जो कि कंपनी के लिए एक चिंता का विषय है।

टाटा टिगोर ऑटोमेटिक वैरिएंट XMA XZA+ कीमत 6.39 लाख रुपयें

जनवरी 2019 में इसकी 2365 यूनिट बेचीं गयी थी और उसके बाद से यह गिरते हुए मई 2019 में 306 यूनिट पर पहुंच गयी है जो कि मई 2018 के मुकाबले करीब 90 प्रतिशत कम है। इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए इसे नए अपडेट के साथ उतारा जाना जरुरी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tigor gets two more AMT variants XMA and XZA+. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 17, 2019, 16:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X