टाटा टियागो XT वैरिएंट हुआ बंद, फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही होगा लॉन्च

टाटा मोटर भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक टियागो हैचबैक का XT वैरिएंट बंद कर दिया है तथा यह अब सिर्फ पांच वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

टाटा टियागो वर्तमान में XE, XM, XZ, XZO व XZ+ में बेचा जा रहा है। XT वैरिएंट एक बीच वाली वैरिएंट थी तथा इसे XM व XZ के बीच में रखा गया था। माना जा रहा है कि इसके सभी फीचर्स अन्य वैरिएंट में ला दिए गए है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

टाटा टियागो XT वैरिएंट में स्टील व्हील, इलेक्ट्रॉनिक ORVM, हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर, की लेस एंट्री, ब्लूटूथ तथा टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे कई फीचर्स दिए गए थे। जो कि एक बीच वाले वैरिएंट में दिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

टाटा टियागो के सभी वैरिएंट में सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एयरबैग, कार्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर तथा स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से जोड़ दिए गए है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

टाटा टियागो में ऑटोमेटिक का विकल्प XZA व XZA+ ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है। आजकल वाहनों में ऑटोमेटिक का चलान बढ़ते जा रहा है जिस वजह से सभी कंपनिया अपनी कारों में ऑटोमेटिक का विकल्प ला रही है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

टाटा मोटर्स टियागो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है तथा यह अपने शुरूआती चरणों में है। इसे कई बदलाव के साथ लाया जाएगा तथा 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

नई टाटा टियागो के डिजाइन को अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के डिजाइन के आधार पर रखा जाएगा तथा इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया जाएगा। इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया जाना है तथा नए फीचर्स व उपकरण जोड़े जा सकते है।

टाटा टियागो XT वैरिएंट बंद

नई टाटा टियागो के इंजन को बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया जा सकता है। यह वर्तमान में दो इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.05 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है लेकिन माना जा रहा है कि नए उत्सर्जन नियम के चलते डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago XT variant discontinued
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X