टाटा टियागो व टिगोर के टॉप मॉडल में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जल्द ही होगा अपडेट

टाटा मोटर्स जल्द ही टियागो व टिगोर को नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाने की तैयारी कर रही है। टाटा टियागो व टिगोर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जा सकता है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

लेकिन टाटा मोटर्स इन दोनों मॉडल के सिर्फ टॉप मॉडल में ही यह अपडेट देने वाली है तथा अन्य वैरिएंट में यह अपडेट नहीं लाया जाएगा। टाटा मोटर्स जल्द ही इस अपडेट की घोषणा कर सकती है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

टाटा टियागो व टिगोर के एक्सजेड+ तथा एक्सजेडए+ वैरिएंट में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लगाया जाना है। यह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वर्तमान मॉडल में उपस्थित ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह लेने वाला है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

इस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अनालॉग क्लस्टर के समान ही फंक्शन दिए जाएंगे। हालांकि इसमें बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाएगा, टैकोमीटर को बाएं व फ्यूल गॉज को दाएं में रखा जाएगा।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के कुछ अन्य फंक्शन में डिजिटल क्लॉक, टेम्प्रेचर गॉज, डोर ओपन वार्निंग, की रिमाइंडर, डिस्टेंस टू एम्प्टी आदि शामिल है। अपने सेगमेंट में दोनों मॉडल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाली पहली मॉडल होंगे।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

टाटा टियागो व टिगोर के इस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को षट्कोणाकार में रखा जाएगा। इसके लगाए जाने से केबिन को एक प्रीमियम लुक मिलेगा जो कि नए ग्राहकों को और आकर्षित करेगी।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

वर्तमान में दोनों मॉडल के टॉप वैरिएंट में 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाए गए है। इनमें 15 इंच के अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिए गए है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

हाल ही में कंपनी ने टियागो व टिगोर का प्रो एडिशन पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें कई तरह के अतिरिक्त फीचर्स व उपकरण ग्राहक लगवा सकते है। यह कार को आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के लिए लाया गया है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

टाटा मोटर वर्तमान में टियागो व टिगोर सहित अधिकतर मॉडल को बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट करके लाने की तैयारी कर रही है। इन कारों को टेस्टिंगके दौरान भी देखा जा चुका है।

टाटा टियागो व टिगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप मॉडल अपडेट जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

त्योहारी सीजन में लोकप्रिय मॉडल टियागो व टिगोर की बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार इन्हें अपडेट करके लाया जा रहा है। टाटा टियागो व टिगोर को जल्द ही नए डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेट किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago & Tigor Top End Variants To Feature New Fully-Digital Instrument Cluster. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 30, 2019, 20:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X