टाटा टियागो व टिगोर में अब लायी गयी एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा

टाटा मोटर्स ने टियागो तथा टिगोर में एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराई है। यह दोनों कार भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय कारों में से है।

टाटा टियागो व टिगोर में अब दिया गया एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा

टाटा मोटर्स यह फीचर्स लेकिन दोनों के टॉप एंड वैरिएंट में ही उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा के साथ ग्राहकों को इंफोटेनमेंट स्क्रीन से अपने मोबाइल को कंनेक्ट करने में आसानी होती है और वे इसका बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

टाटा टियागो व टिगोर में अब दिया गया एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा

हाल ही में टाटा टियागो तथा टाटा टिगोर के नए टॉप स्पेक वैरिएंट XZ+ को उतारा गया है जिसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए है व एक नए स्टाइल एलिमेंट के दिया गया है। यह नया फीचर कारों को और बेहतर करने के लिए लाया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टाटा टियागो व टिगोर में अब दिया गया एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा

टाटा टियागो कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है तथा हर माह इस कार की 6000 से 8000 यूनिट तक बेचीं जाती है। हाला ही में यह देश की 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हुई है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टाटा टियागो व टिगोर में अब दिया गया एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा

यह दोनों कार अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाये हुए है तथा टाटा मोटर्स के भारतीय कार बाजार में ठीके रहने के प्रमुख वजहों में से एक है। नए वर्ग के ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने यह सुविधा इन कारों में जोड़ी है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

टाटा टियागो व टिगोर में अब दिया गया एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा

टाटा टियागो भारत में तीन इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.1 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल तथा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ उपलब्ध कराये जा रहे है। टाटा टिगोर में भी इन्ही इंजन का प्रयोग किया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

टाटा टियागो की कीमत भारत में 4.2 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है तथा टाटा टिगोर की कीमत 5.37 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। भारतीय बाजार में टियागो सेलेरियो जैसी वाहनों को कड़ी टक्कर देता है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago and Tigor Gets Apple Carplay Connectivity. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X