टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

टाटा मोटर्स ने टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया था। ये दोनों मॉडल कोयंबटूर स्थित जायेम ऑटोमोटिव के साथ अपनी साझेदारी का पहला उत्पाद था। कंपनी अब इन दोनों कारों को मामूली फीचर्स के साथ अपडेट करने जा रही है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

सूत्रों के अनुसार टाटा जेटीपी अपडेटेड मॉडल को मध्य अगस्त के आसपास भारतीय बाजार में पेश करेगी। टाटा जो पहला अपडेट इन दोनों कारों में दे रही है, उनमें ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

इसके अलावा कंपनी दोनों कारों में पॉवर फोल्डिंग फंक्शन के साथ विद्ययुत रूप से समायोज्य विंग मिरर लगाए जाएंगे। इसके सात ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल किया गया है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

दोनों मॉडलों के बाहरी हिस्से में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट, साइड स्कर्ट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ड्यूल पेंट शेड और कस्टम सीट अपहोल्स्ट्री को स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाएगा।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

कंपनी ने दोनों कारों में सुरक्षा का भी ख्याल रखा है। दोनों ही वाहनों में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

वहीं इन दोनों कारों में मैकेनिकल रूप से किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी एक ही 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से बिजली संचालित होगी। यह इंजन 113 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को उपलब्ध कराया गया है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

अगर इसकी कीमत की बात करे, तो कंपनी ने दोनों ही कारों की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं रखा है। टाटा टियागो जेटीपी की 6.39 लाख रुपये और टिगोर जेटीपी 7.49 लाख रुपये रखी गई है। यह दोनों ही कीमत एक्सशोरूम दिल्ली है। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टाटा नए अपडेट की वजह से दोनों वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर सकती है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को मिलेगा अपडेट, शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स

टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी पर विचार

ये टाटा के पोर्टफोलियो से सबसे सस्ती एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस ट्विन्स हैं। टिगॉर और टियागो जेटीपी दोनों अच्छी दिखने वाली कार हैं जो शानदार प्रदर्शन प्रदान करती हैं। कंपनी ने इन दोनों वाहनों को अपडेट कर इसे और बेहतर बनाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago JTP & Tigor JTP Will Be Getting Some New Features. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 7, 2019, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X