टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

हाल ही में नई टाटा टियागो फेसलिफ्ट को टेस्टिंग की दौरान देखा गया है। टाटा टियागो फेसलिफ्ट को साल 2020 के शुरूआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

टियागो फेसलिफ्ट में बड़े फ्रंट ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप और नए फॉग लैंप मिलेंगे। कार के फ्रंट सेक्शन को शार्प रखा गया है और सेंट्रल एयर डैम भी पहले से बड़े दिए गए हैं।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

टियागो फेसलिफ्ट में एलईडी डीआरएल लाइट नहीं मिलते हैं। लेकिन हो सकता है कंपनी टियागो के प्रोडक्शन मॉडल में एलईडी डीआरएल लाइट दे सकती है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

कार का रियर डिजाइन में बदलाव नहीं करने की संभावना है। टियागो फेसलिफ्ट को 'टाटा इम्पैक्ट डिजाइन 2.0' पर तैयार किया जा रहा है। इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स को पहले के टियागो जैसा रखा गया है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

टाटा टियागो फेसलिफ्ट के अंदरूनी हिस्सों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को जारी रखा गया है। लेकिन फेसलिफ्ट में ये और अधिक शानदार बनाया जा सकता है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

प्रेजेंट जनरेशन टियागो के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस-6 में अपग्रेड किया जा रहा है। यह इंजन 83 बीएचपी पॉवर और 114एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

टाटा टियागो के 1.2-लीटर डीजल इंजन मॉडलों को बंद किया जा रहा है। टियागो प्रेजेंट जनरेशन की कीमत 4.40-6.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, भारत) है।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

टाटा इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 पर तैयार टियागो को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था और उस समय यह टाटा की सबसे सफल कार मानी जा रही थी। टियागो टाटा की सेल रिकॉर्ड में सबसे ऊपर थी।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

चार साल बाद टियागो बाजार में मौजूद अन्य कारों से मुकाबला नहीं कर पाई और इसका सेल रिकॉर्ड गिरने लगा। टाटा मोटर्स, टियागो फेसलिफ्ट के साथ नेक्सॉन और टीगोर फेसलिफ्ट को भी ला रही है। इन सभी फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

फिलहाल टाटा टियागो फेसलिफ्ट वेरिएंट से अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं। फेसलिफ्ट के बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है लेकिन इंटीरियर फीचर्स और डिजाइन की विस्तृत जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आ सकती है। उम्मीद है टियागो पहले से ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम होगी।

Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago facelift spotted testing ahead of next year launch features larger grille wider air dam. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 21, 2019, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X