टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

टाटा ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टियागो और टीगोर को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले टियागो और टीगोर के फेसलिफ्ट वैरिएंट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट को लॉन्च करने की बात कही जा रही थी, लेकिन टाटा ने मौजूदा मॉडल में भी इस फीचर को लाने का फैसला किया है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

नए डिजिटल क्लस्टर में एक मोनोक्रोम लुक दिया गया है जिसमें बाईं ओर पर टैकोमीटर दिया गया है वहीं ऊपरी मध्य भाग पर ड्राइवर की जानकारी प्रदर्शित होती है। यूनिट के बीच में स्पीडोमीटर है जबकि बाईं तरफ गेज दिया गया है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

इस नए डिजिटल यूनिट के साथ टाटा टियागो की कीमत 5.84 लाख रुपयें वहीं टीगोर की कीमत 6.99 लाख रुपये राखी गई है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

फिलहाल टियागो की 7 और टीगोर की 6 वैरिएंट बाजार में बेचे जा रहे हैं। हालाँकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट सिर्फ एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस वैरिएंट के साथ उपलब्ध किये जा रहे हैं।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

टियागो और टीगोर टाटा की उच्चतम तकनीक का प्रयोग किया गया है और नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

टाटा टियागो में काफी आकर्षक ग्रे और ब्लैक पेंट स्कीम का प्रयोग किया गया है वहीं इसके डैशबोर्ड को चमकदार ब्लैक प्लास्टिक से डिजाइन किया गया है। टियागो के टॉप वैरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्ट करने की भी सुविधा दी गई है। कार में हरमन का साउंड सिस्टम दिया गया है।

Tata Tiago Price
Variant Prices
XZ+ Petrol MT Rs 5,84,993
XZ+ Petrol MT Dual Tone Rs 5,91,993
XZA+ Petrol AMT Rs 6,29,993
XZA+ Petrol AMT Dual Tone Rs 6,36,993
XZA+ Diesel MT Rs 6,14,993
XZA+ Diesel MT Dual Tone Rs 6,76,993
Tata Tigor Price
Variant Prices
XZ+ Petrol MT Rs 6,99,994
XZA+ Petrol MT Rs 7,44,994
XZ+ Diesel MT Rs 7,89,994
टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

टाटा टीगोर में भी ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल रहा है। कार में हरमन के साउंड सिस्टम दिए गए हैं जिसका कंट्रोल यूनिट कार के स्टीयरिंग पर लगाया गया है। कार में एंड्रॉइड स्मार्टफोन-आधारित नेविगेशन भी देखने को मिल सकता है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, टियागो और टिगोर में दो एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इंजन इमोबिलाइज़र और चाइल्ड सेफ्टी लॉक मिलता है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

कार के इंजन की बात की जाए तो, टियागो और टिगोर दोनों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों कारों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

दोनों कार 1.05-लीटर रेवोटर्क थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन वैरिएंट में भी उपलब्ध है। डीजल इंजन 69 बीएचपी की पॉवर के साथ 140 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। डीजल वैरिएंट में भी फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन फीचर दिया गया है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

इन दोनों करों के अधिक क्षमता वाले जेटीपी फॉर्म भी उपलब्ध हैं। टियागो और टिगोर का नया जेटीपी वैरिएंट क्रमशः 6.69 लाख रुपये और 7.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) में उपलब्ध है।

टाटा टियागो और टीगोर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट के साथ हुए लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा कम क्षमता वाले डीजल इंजन वाली कारों को बंद कर रही है। इसके जगह पर टाटा इलेक्ट्रिक कारों के विकाश पर ज्यादा ध्यान दे रही है। टाटा अपने इलेक्ट्रिक कारों में जिपट्राॅन तकनीक का प्रयोग कर रही है। टाटा इस फेस्टिव सीजन में टियागो के नए वैरिएंट 'विज' को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago and Tigor launched with digital instrument cluster. Read in Hindi
Story first published: Thursday, October 3, 2019, 19:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X