अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी कर दी है कि उनकी सबसे सस्ती कार नैनो की बिक्री और प्रोडक्शन अप्रैल 2020 से बंद कर दी जाएगी।

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी कर दी है कि उनकी सबसे सस्ती कार नैनो की बिक्री और प्रोडक्शन अप्रैल 2020 से बंद कर दी जाएगी। कंपनी अब बहुत ज्यादा समय तक इसमें इन्वेस्ट करने के मूड में नहीं लगती। बता दें कि टाटा नैनो, तबके कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसके तहत उनका दावा था कि नैनो दुनिया की सबसे सस्ती कार होगी और जो लोग फोर-व्हीलर खरीदने का मन होते हुए भी कम पैसे की वजह से बाइक खरीदते हैं, टाना नैनो उनके कार खरीदने के सपने को पुरा करेगी।

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

टाटा नैनो को बंद करने की मुख्य वजह है अप्रैल 2020 से भारत में लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियम, जिसके तहत सभी कार कंपनियों को अप्रैल 2020 से पहले अपनी सभी कारों के इंजन को BS-VI (भारत स्टेज 6) उत्सर्जन मानकों के तहत अपडेट या बदलना होगा। पिछले काफी समय से मार्केट में टाटा नैनो की कोई खास डिमांड भी नहीं और इसलिए कंपनी ना ही नैनो को अपडेट करना चाहती है और न ही उसपर और निवेश करना चाहती है।

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

इस पर बयान देते हुए टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी मयंक ने कहा की, "हमारे साणंद संयंत्र (गुजरात) में नैनो का उत्पादन किया जाता है। जनवरी में नए सुरक्षा मानक आए। अप्रैल में कुछ और नए मानक आएंगे और अक्टूबर में नए सुरक्षा मानक फिर से आएंगे और बीएस-VI 2020 के 1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। इसलिए, सभी उत्पाद BS-VI मानदंडों को पूरा नहीं कर सकते हैं और हम सभी उत्पादों के उन्नयन में निवेश नहीं कर सकते हैं। नैनो उनमें से एक है। "

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

इसके पहले कई बार ऐसी अफवाहें आई थी कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है या बंद कर दिया जाएगा। तक कंपनी ने इसे बकवास बताया था। पिछले कुछ समय से कंपनी ग्राहकों को ये कार बेचती जरूर है लेकिन सिर्फ आर्डर मिलने पर। किसी ग्राहक द्वारा ऑर्डर दिये जाने पर ही कंपनी उसे बनाती है।

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

हालाकि कंपनी ने पुरा प्रयास किया की टाटा नैनो को जिंदा रखा जाए। लेकिन अब शायद उसका समय आ गया है। टाटा नैनो को पहली बार 2008 में दुनिया के सामने लाया गया था और अब एक साल में इसका प्रोडक्शन बंद होने जा रहा है। अपने लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय में टाना नैनो ने खूब सुर्खियां बटोरी और अपने शुरुआती दिनों तो ये खूब सफल भी रही थी।

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

टाटा मोटर्स ने कहा कि इस समय सभी कारों को BS-VI से अपडेट करना काफी चुनौतिपूर्ण है। मयंक पारीक ने कहा, "मूल रूप से आज हमारे पास पांच या छह उत्पाद हैं। वे नवीनीकृत और संशोधित किए जाएंगे। उद्योग के लिए, यह सबसे बड़ी चुनौती है। बीएस- IV स्टॉक 1 अप्रैल, 2020 तक शून्य हो जाना चाहिए।"

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

वैसे भले ही टाटा मोटर्स अपने बहुचर्चित और एक समय में बेहद ही लोकप्रिय रही नैनो का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है पर उसके अन्य कई उत्पाद बाजार में धमाल मचा रहे हैं और कुछ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतिक्षित 5-सीटर एयूवी हैरियर को भी लॉन्च किया था। हमने टाटा हैरियर का रोड टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी किया है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

अप्रैल 2020 से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी टाटा नैनो की बिक्री

फिलहाल भारत में टाटा नैनो 2.25 से लेकर 3.20 लाख रुपए के रेंज में मिलती है और भारत की सबसे सस्ती कारों में शामिल है। सस्ती कार होने के बावजूद इसमें AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। एक खबर ये भी है कि टाटा मोटर्स टाटा नैनो के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और वो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगा। इसके जरिए वो टाटा नैनो को भारतीय मार्केट में फिर से जिंदा करना चाहता है। चुंकी कंपनी का इसके साथ भावनात्मक जुड़ाव है, इसलिए लगता है कि इसे पुरी तरह बंद नहीं किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nano To Be Discontinued Officially — Production And Sales To Stop From April 2020. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 25, 2019, 13:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X