टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा मोटर्स की सिंतबर में बिक्री का आकड़ा सामने आ गया है। टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में सिंतबर में 56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, हालांकि अगस्त महीने के मुकाबले यह थोड़ी सुधरी है।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा टियागो की सिंतबर 2019 में 3068 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 63.38 प्रतिशत कम है। सिंतबर 2018 में इसकी 8377 यूनिट बेचीं गयी थी। बिक्री बढ़ाने के चलते कंपनी ने हाल ही में इसका विज एडिशन लॉन्च किया है।

Rank Models Sep-19 Sep-18 Diff %
1 Tata Tiago 3,068 8,377 -63.38
2 Tata Nexon 2,842 4,297 -33.86
3 Tata Harrier 941 0 -
4 Tata Tigor 737 1,843 -60.01
5 Tata Zest 270 1,722 -84.32
6 Tata Hexa 148 692 -78.61
7 Tata Safari 79 497 -84.10
8 Tata Bolt 12 218 -94.50
9 Tata Nano 0 31 -100
10 Tata Sumo 0 752 -100
टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा की बिक्री की लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा नेक्सन है। नेक्सन एसयूवी की अगस्त 2019 में 2842 यूनिट बेचीं गयी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 4297 यूनिट की बिक्री की गयी थी। यह पिछले साल के मुकाबले 33 प्रतिशत कम है।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की पुष्टि की है। कंपनी अगले साल नेकवसना इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में उतारने वाली है तथा इसकी कीमत 17 लाख रुपयें तक होगी।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

तीसरे स्थान पर टाटा हैरियर है, जिसकी पिछले महीने 941 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी ने इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई छूट दिए थे जिस वजह से अगस्त के मुकाबले इसकी बिक्री में बढ़त हुई है।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा टिगोर सिंतबर में बिक्री में चौथे स्थान पर है। टिगोर की सिंतबर 2019 में 737 यूनिट बेचीं गयी है जबकि पिछले साल सिंतबर में 1843 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा जेस्ट व हेक्सा अगस्त में क्रमशः 270 व 148 यूनिट के साथ पांचवें व छठवें स्थान पर है। टाटा जेस्त की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 84 प्रतिशत तथा टाटा हेक्सा की बिक्री 78 प्रतिशत की कमी आयी है।

Most Read: टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भारत में 9.44 लाख रुपयें में हुआ लॉन्च, आम ग्राहकों के लिए भी हुआ उपलब्ध

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा सफारी व बोल्ट की अगस्त में क्रमशः 79 व 12 यूनिट बेचीं गयी है। टाटा सफारी व बोल्ट का उत्पादन बेहतर निचले स्तर पर आ गया है। कंपनी ने बोल्ट के साथ सूमो व नैनो का उत्पादन भी बंद कर दिया है।

Most Read: नई टाटा टियागो विज भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 5.40 लाख रुपयें

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

टाटा नैनों व सूमो की सिंतबर में एक भी यूनिट नहीं बेचीं गयी है। मांग ना होने की वजह से कंपनी ने इसका उत्पादन भी बंद कर दिया है तथा पिछले नौ महीने से कंपनी ने एक भी यूनिट उत्पादिस्ट नहीं किया है।

टाटा कार सेल्स सिंतबर 2019: टियागो, नेक्सन, हैरियर है पहले तीन पर

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स की सिंतबर में बिक्री ने बहुत निराश किया है तथा यह हर महीने गिर रही है। हालांकि त्योहारी सीजन के चलते अगस्त की बिक्री के मुकाबले बीते महीने बिक्री बेहतर हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata sales break up September2019. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 22, 2019, 13:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X