टाटा हैरियर की बुकिंग हुई दस हजार के पार

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2019 में टाटा हैरियर को भारतीय बाजार में उतारा था, इसके लॉन्च के बाद से ही लोगो में इस कार को भरपूर प्यार दिया है जिस वजह से टाटा हैरियर ने इतने कम समय में 10000 से ज्यादा बुकिंग कर ली है। इसकी कीमत 12.69 लाख रुपयें से शुरू है।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

टाटा हैरियर की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर माह में शुरू की गयी थी तब से लेकर अब तक यह एसयूवी भारतीय बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। टाटा हैरियर OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित है यह टाटा की पहली एसयूवी है जिसमें इस प्लेटफार्म का उपयोग किया गया है।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

इस कार को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। यह एसयूवी टाटा मोटर्स की H5X कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसे टाटा मोटर्स की 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का प्रयोग करके बनाया गया है व काफी शॉप व बोल्ड लुक दिया गया है।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

टाटा हैरियर चार वैरिएंट XE, XM, XT व XZ में बाजार में उपलब्ध है। टाटा हैरियर में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड क्रायोटेक डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है जो 138 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस एसयूवी के टॉप मॉडल में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील लगाए गए है।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

आने वाले सालों में टाटा हैरियर के अन्य मॉडल पेश किये जाने की बात कही जा रही है। यह भारतीय बाजार पांच रंग कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, गोल्ड, वाइट तथा ग्रे में उपलब्ध है। यह एक 5 सीटर एसयूवी है तथा लॉन्च के समय इसके 7 सीटर मॉडल को पेश किये जाने की बात कही गयी थी।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

टाटा मोटर्स ने हाल ही में जिनेवा मोटर शो 2019 में H7X कांसेप्ट पर आधारित बज़र्ड पेश किया है जो हैरियर से काफी मिलती जुलती है यह 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी है। टाटा बज़र्ड को भारतीय बाजार में इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में उतारे जाने की संभावना है।

टाटा मोटर्स की हैरियर ने छुआ दस हजार बुकिंग का आकड़ा

टाटा हैरियर कीदस हजार बुकिंग पर ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा हैरियर की इतने कम समय में 10000 से अधिक बुकिंग का आकड़ा भारत में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। कंपनी ने अपनी बिक्री की रफ्तार को बनाये रखने के लिए इसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 का आधिकारिक पार्टनर बनाया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कम्पास से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
tata harrier booking cross 10k mark.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X