टाटा मोटर्स भी बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें, टियागो व टिगोर पर पड़ेगा असर

टाटा मोटर्स अब अपने पोर्टफोलियो से छोटी डीजल कारों को हटा सकती है और इसकी वजह नए BS-VI उत्सर्जन मानक लागू होने के कारण डीजल कारों की मांग में होने वाली कमी को बताया जा रहा है।

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

नए उत्सर्जन मानक के अनुसार अपडेट किये जाने के बाद छोटी डीजल कारें महँगी हो जाएंगी तथा पेट्रोल कारों के मुकाबले कीमत में अधिक फर्क आ जाएगा। इसलिए कहा लगाया जा रहा है कि छोटी डीजल कारों का उत्पादन बंद किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2020 से कंपनी 1.5 लीटर से कम डीजल इंजन वाली मॉडल्स का उत्पादन बंद कर देगी। इस नियम के आने के बाद सभी डीजल कार महंगे हो जाएंगे।

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

टाटा मोटर्स वर्तमान में अपनी एंट्री लेवल कार टाटा टियागो को 1 लीटर डीजल इंजन व टाटा टिगोर हैचबैक को 1.05 लीटर डीजल इंजन के साथ बेचती है। अगर कंपनी ने डीजल कारों के बारें में यह निर्णय ले लिया तो यह लोकप्रिय मॉडल्स बंद किये जा सकते है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

टाटा मोटर्स, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि "हमें लगता है कि एंट्री व मिड साइज डीजल मॉडल के लिए एक नए कम क्षमता वाले इंजन का निर्माण करने में लगने वाले अधिक खर्च उपयुक्त नहीं है।"

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

उन्होंने आगे कहा कि "इस सेगमेंट में करीब 80 प्रतिशत डिमांड पेट्रोल वैरिएंट की है और इसलिए अतिरिक्त खर्च करना उचित नहीं लगता है।" वर्तमान में पेट्रोल मॉडल्स की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

एक तरफ फोर्ड जैसी कंपनी ने घोषणा की है कि वे भारत में डीजल इंजन की बिक्री करते रहेंगे तथा 1 अप्रैल 2020 से पहले नए उत्सर्जन नियम के अनुसार अपनी वाहनों को अपडेट के साथ उतार देंगे।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

टाटा मोटर्स छोटी डीजल कारें बंद कर सकती है

BS-VI नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे है। यह सरकार द्वारा बनाये आगये नियम है जिसके तहत सभी वाहनों को कड़ाई से उत्सर्जन मानकों का पालन करना होगा तथा इसका उल्लंघन करने वाले वाहनों की बिक्री बंद कर दी जायेगी।

Source: Livemint

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors may discotinue small diesel cars. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X