2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

टाटा मोटर्स के जिस हॉर्नबिल माइक्रो-एसयूवी की इतने दिनों से चर्चा हो रही है वो 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होने जा रही है। वहां इसके कॉन्सेप्टो मॉडल को पेश किया जाएगा। हॉर्नबिल के साथ ही कंपनी अपने आंच अन्य उत्पाद भी 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश करेगी।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

बता दें कि हॉर्नबिल टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो-एसयूवी का कोडनेम है और इसे इसी नाम से कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश होगा, लेकिन मार्केट में इसे किसी अन्य नाम से बेचा जाएगा। भारत में इसे टाटा नेक्सन के नीचे रखा जाएगा।

*नोट: ये सभी तस्वीरें टाटा नेक्सन की हैं। हॉर्नबिल की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

भारत में आने के बाद टाटा हॉर्नबिल सीधे-सीधे महिंद्रा की केयूवी 100 से टकराएगी। इसके अलावा ये मारुति सुजुकी की अपकमिंग फ्यूचर S कॉन्सेप्ट और हुंडई की अपकमिंग माइक्रो-एसयूवी (जो कि 2023 तक आएगी) से भी भिड़ती नजर आएगी।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक टाटा हॉर्नबिल को कंपनी के अल्फा मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगी। अपकमिंग टाटा 45X हैचबैक को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया गया था और इसी साल लॉन्च भी होगी।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

डिजाइन के मामले में भी टाटा हॉर्नबिल कापी मॉडर्न होगी। इसे कंपनी के 2.0' डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। टाटा हैरियर को भी इसी डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है। टाटा नेक्सन के मुकाबले ये कार थोड़ी अपराइट पोज़िशन की होगी जो इसे लीग से थोड़ी अलग भी बनाएगा।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

टाटा हॉर्नबिल में आपको बड़े व्हील आर्चेस, फ्लोटिंग रूफ और टाटा का पारंपरिक ह्यूमैनिटी लाइन के साथ आएगी। इसके अलावा भी अपकमिंग टाटा हॉर्नबिल में टाटा नेक्सन और टाटा टियागो, टिगोर जैसी कारों के मुकाबले लेटेस्ट फीचर्स और इक्विपमेंट दिये जाएंगे।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

बात करे मैकेनिकल फ्रंट पर तो टाटा हॉर्नबिल में 1.2-लीटर थ्री-सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वैसे भारत में नया BS-VI उत्सर्जन मानक भी लागू होने जा रहा है इसलिए टाटा अभी विचार कर रहा है कि टाटा हॉर्नबिल को डीजल में उतारा जाए या नहीं। क्योंकि इससे कीमतों में इजाफा हो सकता है और लोग माइक्रो-एसयूवी हमेशा कम बजट में खरीदना पसंद करते हैं।

2019 जिनेवा मोटर शो में पेश होगी टाटा हॉर्नबिल कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी

टाटा हॉर्नबिल कंपनी की पहली माइक्रो एसूयवी होगी। 2019 जिनेवा मोटर शो में कॉन्सेप्ट मॉडल पेश होने के बाद संभव है 2020 ऑटो एक्सपो में टाटा इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश कर दे और फिर उसे उसी साल लॉन्च भी कर दे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Hornbill Micro-SUV Concept To Be Showcased At Upcoming 2019 Geneva Motor Show. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X