टाटा हैरियर की टेस्ट ड्राइव अब ले सकते है घर पर ही, जानिये कैसे

टाटा मोटर्स की हैरियर की अब आप घर बैठे भी टेस्ट ड्राइव ले सकते है, कंपनी ने इसे कहीं पर भी टेस्ट ड्राइव लेने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसके लिए आपको सिर्फ पहले से ऑनलाइन बुक कराने की जरुरत है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा मोटर्स ने ओरिक्स इंडिया के साथ इसके लिए साझेदारी भी की है। कंपनी अब टाटा मोटर्स के लिए ग्राहकों को हैरियर की टेस्ट ड्राइव सुविधा उपलब्ध कराने वाली है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा हैरियर की टेस्ट ड्राइव सुविधा लेने के लिए इसे ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। बुकिंग के समय आप जगह तथा समय भी डाल सकते है ताकि आप अपने सुविधा अनुसार इसे रख सकते है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा हैरियर की यह टेस्ट ड्राइव वाली सुविधा वर्तमान में सिर्फ मुंबई व दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध कराई गयी है। धीरे-धीरे इसे देश के अन्य शहरों में भी लाया जा सकता है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

कंपनी इसके माध्यम से व्यस्त चल रहे ग्राहकों को को उनकी मनमर्जी से टेस्ट ड्राइव लेने की सुविधा देना चाहती है। ओरिक्स इंडिया के साथ कंपनी ने साझेदारी करके इस डिजिटल कदम को साकार किया है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा मोटर्स के अधिकारी एस. एन. बर्मन ने इस अवसर पर कहा कि यह ग्राहकों को उनके सुविधानुसार टेस्ट ड्राइव के लिए समय व जगह चुनने का अवसर प्रदान करेगा।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

वहीं ओरिक्स मोटर्स के सीईओ संदीप गंभीर ने कहा कि "हम टाटा मोटर्स के साथ इस नए योजना पर काम करने के लिए बहुत उत्साहित है।हम उम्मीद करते है कि यह साझेदारी एक बेहतरीन उत्पादन का बहुत अच्छा अनुभव प्रदान करें।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा हैरियर की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है जिसे त्योहारी सीजन में बढ़ाने के लिए यह कदम उठाये जा रहे है। इसके साथ ही इस एसयूवी में कई तरह की लाभ भी दिए जा रहे है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियरका डार्क एडिशन मॉडल लॉन्च किया है, यह इसकी लिमिटेड एडिशन मॉडल है। कंपनी ने इसे इसके टॉप मॉडल पर बनाया है, जल्द ही इसे बीएस-6 इंजन के साथ लाया जा सकता है।

टाटा हैरियर टेस्ट ड्राइव घर पर ही सुविधा शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स की यह हैरियर की बिक्री को बढ़ाने के लिए लाया गया बहुत ही अच्छा कदम है। अपनी दिनचर्या में ही व्यस्त रहने वाले लोगों के लिए यह एक बहुत ही अच्छी सविधा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Launches ‘Priority Test Drives’ For Harrier. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 23, 2019, 20:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X