आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा हैरियर SUV लॉन्च: टाटा मोटर्स की बहुप्रतिक्षित हैरियर SUV आज भारत में लॉन्च कर दी जाएगी जाएगी। ऑटो एक्सपो 2018 में जब इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया गया था, तो इसके लुक और डिजाइन ने ऑटोजगत में सनसनी मचा दी थी। तब से ही भारत में Tata Harrier के लॉन्चिंग का इंतजार किया जा रहा था। ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस के बाद लंबे समय से इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा था। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने टाटा हैरियर के बहुत से डिटेल को सार्वजनिक कर दिया है।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा मोटर्स एसयूवी को कुल चार वेरिएंट XE, XM, XT & XZ में उतारा जाएगा। कंपनी ने टाटा हैरियर की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक ट्वीट किया था जिसमें कीमतों का अंदेशा होता है। ट्वीट से ऐसा जान पड़ता है कि बेस वेरिएंट XE को 16 और टॉप वेरिएंट XZ के लिए 21 लाख रुपए के आस-पास कीमत तय की जाएगी। ये सभी ऑन-रोड कीमतें होंगी जिसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस की साथ अन्य कीमतें शामिल हैं।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा हैरियर को बिल्कुल नए OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो कि लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर पर आधारित है। बता दें कि लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यहां तक कि हैरियर का ओवरऑल डाइमेंशन भी डिस्कवरी स्पोर्ट की तरह ही है। कंपनी का कहना है कि नए प्लेटफॉर्म के कारण ये काफी स्पेसियस है।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 'क्रायोटेक' डीजल इंजन दिया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों को पावर संचालित करता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं मिलता है। वैसे लॉन्च के शुरुआत में इसमें AMT ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव की कमी खलती है। हालांकि ये फीचर्स बाद में जोड़े जा सकते हैं।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा हैरियर एक फाइव-सीटर एसयूवी है और आने वाले समय में इसका 7-सीटर मॉडल भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल जो 5-सीटर हैरियर लॉन्च हो रही है उसमें 425 लीटर का लगेज कपैसिटी मिलता है लेकिन पीछे के रो में 60:40 के स्प्लीट फोल्डिंग सिट लगे होने के कारण इसे मोड़कर बूट स्पेस को 810 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। टाटा हैरियर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर का है जो कि एक एसयूवी के लिए बेहद शानदार है। इतनी ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण ये ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी जबरजस्त साबित होगी।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

टाटा हैरियर एसयूवी में बेहद ही बड़े टायर लगे हैं। इसके लोवर वेरिएंट्स में 16-इंच के स्टील व्हील लगे हैं जबकि टॉप मॉडल में 17-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। टाटा हैरियर के सभी चारों पहियों में 235/65 R17 के रेडियल ट्यूबलेस टायर लगे हैं जबकि इसमें पीछे जो स्पेयर टायर लगा है वो थोड़ा छोटा 235/65 R16 का है। टाटा हैरियर का कर्ब वेट 1,675 किलोग्राम है।

आज लॉन्च होगी बहुप्रतिक्षित टाटा हैरियर एसयूवी

नई टाटा हैरियर कुल पांच कलर में उपलब्ध होगी जिसमें कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, गोल्ड, वाइट और ग्रे कलर शामिल है। टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड एसयूवी है और भारत में इसका बेसब्रि से इंतजार किया जा रहा है। बात करें भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV 500 से होगा। हमने टाटा हैरियर का रिव्यू भी किया है जिसे नीचे आप डिटेल में पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier SUV Will launch Today. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 23, 2019, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X