टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स ने हैरियर को डुअल टोन रंग विकल्प के साथ उतारा है। कंपनी टाटा हैरियर के लॉन्च के बाद 10,000 यूनिट की बिक्री का जश्न मना रही है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी डुअल टोन पेंट स्कीम लेकर आई है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

टाटा हैरियर को 2019 की शुूरूआत में लॉन्च किया गया था। टाटा की हैरियर एसयूवी अब डुअल टोन कलर कैलिस्टो कॉपर/ ब्लैक और ऑर्कस व्हाइट/ ब्लैक के साथ लॉन्च की गई है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

टाटा ग्राहकों के सामने सिंगल टोन हैरियर एसयूवी के साथ डुअल टोन एसयूवी के विकल्प को भी पेश करेगा। टाटा ने डुअल टोन एसयूवी कीमत 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि दोनों कलर टॉप-स्पेक 'एक्सजेड' वेरिएंट पर ही उपलब्ध होगी।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

टाटा हैरियर नए ब्रांड ओमेगा आर्केिटेक्चर का हिस्सा है। साथ ही इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज फीचर को पेश करने वाला पहली कार निर्माता कंपनी का उत्पाद है। टाटा हैरियर बोल्ड लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए है। कंपनी ने टाटा हैरियर को चार वैरिएंट के साथ उतारा है, जिनमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेडआई उपलब्ध है। टाटा के ये चारों वैरिएंट भारतीय बाजार के मिड साइज एसयूवी बाजार पर अपना प्रभाव मजबूती से छोड़ते है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

टाटा हैरियर का बेसिक मॉडल 12.99 लाख रुपयें से शुरू होता है। वही इसका टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 16.55 लाख रुपये रखी है। टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है, जो 143 बीएचपी की पॉवर के साथ 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त टाटा हैरियर कैलिस्टो कॉपर, थर्मिस्टो गोल्ड, एरियल सिल्वर, टेलस्टो ग्रे और ऑर्कस व्हाइट रंग विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।

टाटा हैरियर डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च, ग्राहक 10 हजार के पार

टाटा हैरियर डुअल-टोन पेंट स्कीम पर ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में हैरियर एसयूवी की 10,000 यूनिट की बिक्री का जश्न मना रही है। डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ टाटा हैरियर और भी आकर्षक और दमदार एसयूवी लग रही है। टाटा हैरियर का मुकाबला भारतीय मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Introduces Dual-Tone Colours On Harrier. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X