टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

टाटा मोटर्स हैरियर के नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। यह टाटा मोटर्स के तरफ से हैरियर का डार्क एडिशन होगा। हैरियर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे इसके नए मॉडल के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

इस साल के फेस्टिव सीजन में कीमत में कुछ उछाल के साथ हैरियर के लांच होने के कयास लगाए जा रहे हैं। डीलर के जरिये पता चला है कि हैरियर को डार्क एडिशन में पेश किया जायेगा।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

एटलस ब्लैक नाम के बिल्कुल ही नए रंग विकल्प के साथ लाया जाएगा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, ग्रे हेडलैंप बेजेल्स, ब्लैक आउटडोर हैंडल और ब्लैक फ्रंट-रियर स्किड भी दिए जाएंगे।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स कलर स्कीम में उपलब्ध होगा जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करेगा। सीट, हैंडल और दरवाजों की फिनिशिंग ब्लैकस्टोन लेदर में की जाएगी, वहीं सीट की बनावट में ग्रेइश टच देखने को मिल सकता है।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

इन बदलाव के बाद भी हैरियर का डार्क मॉडल दिखने में अपने स्टैंडर्ड मॉडल के समान होगा। टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को हाल में ही लॉन्च किये गए हैरियर के ड्यूल-टोन वर्जन से ऊपर रखने वाली है।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

शुरुवात में महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कम्पास को हैरियर का प्रतिस्पर्धी माना जा रहा था लेकिन एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस के आने से टाटा को बाजार में पकड़ बनाये रखने के लिए हैरियर के मॉडल को अपडेट करना पड़ा।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

हैरियर को जब इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, तो यह टाटा की सबसे नई एसयूवी बन गई थी। अपने अनोखे डिजाइन के कारण टाटा हैरियर ने सड़कों पर काफी ध्यान आकर्षित किया है।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

उम्मीद है कि टाटा फैक्ट्री फिटेड सनरूफ और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाले हैरियर को अपडेट करेगी। कंपनी वर्तमान में टाटा हैरियर के नए 7-सीटर वर्जन कैसिनी की टेस्टिंग कर रही है।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में लगाए जाएंगे लेदर सीटें, देखें तस्वीरें

टाटा हैरियर डार्क एडिशन के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा सेगमेंट की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए हैरियर के डार्क एडिशन को लांच कर रही है। कंपनी के फ्लैगशिप एसयूवी को भारत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह अपडेट त्योहारों के इस मौसम में बिक्री को बढ़ावा देने की एक रणनीति होगी।

Image Courtesy: Cartoq

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Dark Edition Details Revealed With Seats Finished In Benecke-Kaliko Blackstone Leather. Read in Hindi
Story first published: Wednesday, August 21, 2019, 20:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X