टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही बीएस 6 इंजन वाले वाहनों को उतारने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए टाटा अपने कई वाहनों को बीएस में अपडेट कर चुका है। टाटा की बीएस 6 इंजन वाले वाहन को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

साथ ही टाटा के आने वाले वाहन बीएस 6 के साथ ज्यादा पॉवर के साथ उपलब्ध होंगे। अगर खबरों की माने तो मौजूदा मॉडल के वाहनों के इंजन में 140 एचपी की पॉवर जनरेट करने की शक्ति है, लेकिन अगामी इंजन में इससे 30 एचपी की बढ़ोत्तरी कर 170 एचपी तक होने की उम्मीद है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

सूत्रों द्वारा प्राप्त तस्वीर में टाटा हैरियर के बीएस 6 मॉडल को बैंगलुरु के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इन तस्वीरों में हैरियर जैसी दिखने वाली इस एसयूवी से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

अगर तस्वीरों को ध्यान से देखा जाएं तो इसमें एक सनरूफ फिट किया गया है, जो वर्तमान में मौजूद हैरियर में उपलब्ध नहीं है। टेस्टिंग के दौरान वाहन पर स्टिकर लगे हुए थे, जो यह पुष्टि कर रहे थे कि यह हैरियर का बीएस 6 मॉडल है। साथ ही यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

हालांकि टाटा की वर्तमान में मौजूद हैरियर की कीमत 13 से 16 लाख रुपयें तक है। वहीं यह 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 140 बीएचपी की ताकत और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

टाटा मोटर्स की योजना जल्द ही हैरियर में हुंडई सोरस 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटि ट्रांसमिशन जोड़ने की है। इससे यह और आकर्षक हो जाएगा। साथ ही अपने सेगमेंट की प्रतिस्पर्धियों एमजी हेक्टर और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगा।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

वहीं टाटा मोटर्स इस वर्ष के शुरू में जिनेवा मोर्टस में पेश किए गए हैरियर के 7 सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है। भारतीय बाजार में कंपनी हैरियर के ऑटोमेटिक बजर्ड को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी की योजना इसके नाम में बदलाव कर बाजार में उतारने की है।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

टाटा बजर्ड में 17 इंच के अलॉय व्हील्स है। कंपनी ने इसके लुक में अधिक बदलाव नहीं किया है। लेकिन बजर्ड के पिछले हिस्से की सीटों को पहले से ज्यादा बड़ा रखा है। टाटा बजर्ड में 2.0 लीटर डीजल इंजन होगा।

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्टिंग दौरान देखी गई, बीएस 6 इंजन के साथ होगी लॉन्च

लेकिन बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे ट्यून किया जा सकता है। वहीं इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा। टाटा इस एसयूवी को भारत में दिवाली से पहले उतार सकती है।

Image Source: AutoCar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier automatic with sunroof spied. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X