टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर भारतीय ग्राहकों के बीच अब तक का सबसे लोकप्रिय उत्पाद है। लॉन्च के बाद से ही टाटा हैरियर को भारतीय बाजार में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। टाटा ने भी हैरियर में समय पर कई अपडेट दिए है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टाटा हैरियर में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। वहीं कंपनी ने इसके नए वैरिएंट को पेश करने का फैसला कर लिया है। टाटा जल्द ही इसका नया वैरिएंट बाजार में पेश कर सकती है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा मोटर्स की योजना भारत में हैरियर का ऑल ब्लैक संस्करण पेश करने की है। टाटा हैरियर का ब्लैक एडिशन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह टाटा हैरियर को हाल ही में डुअल कलर टोन मिलने के बाद दूसरा अपडेट होगा।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा हैरियर को ऑल ब्लैक एसयूवी में लाना कंपनी का अच्छा फैसला है। यह इसे और आकर्षक और शानदार दिखाएगा। कलर के अलावा इसमें 17 इंच के पहियों के साथ सामने और पीछे की तरफ स्किड प्लेट शामिल है। वहीं इसके कंट्रास्ट का शेड देने वाले एकमात्र तत्व में क्रोम विंडो सिल्स के साथ फ्रंट और रियर पर बैजिंग है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

वहीं ऑल ब्लैक थीम को ध्यान में रखकर इसके अंदरूनी भाग को भी समान रखा गया है। टाटा हैरियर के सीटों और दरवाजे के पैड पर भूरे रंग को बदल दिया गया है। इसके अलावा डैशबोर्ड को डार्क ग्रे रंग से बदला गया है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इस नए रंग को जोड़ कर टाटा हैरियर अब कुल 6 रंगों विकल्पों में उपलब्ध होगा। इनमें एटलस ब्लैक, कैलिस्टो कॉपर, थर्मिस्टो गोल्ड, ऑर्कस व्हाइट, टेलस्टो ग्रे और एरियल सिल्वर रंग उपलब्ध है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा हैरियर ब्लैक एडिशन को किसी भी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन खबरें है कि टाटा इसके ज्यादा पॉवरफुल वैरिएंट पर काम कर रही है, जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रीयोटेक बीएस 6 इंजन लगा है, जो 170 पीएस की पॉवर के साथ 350 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। वर्तमान में मौजूद टाटा हैरियर का इंजन 140 पीएस के साथ 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

हैरियर को हुंडई सोरस 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है, जो इस एसयूवी के अपील को और बढ़ाता है। इसके साथ ही ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट भी इस कड़ी में शामिल है।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

आपको यह भी बता दें कि टाटा मोटर्स 7 सीटर हैरियर पर भी काम कर रही है। कंपनी जिनेवा मोटर शो में इसे बजर्ड के नाम से पेश किया था। वहीं कई बार इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साथ ही ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि बजर्ड को 2019 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

टाटा हैरियर ब्लैक रंग विकल्प अगस्त में होगी लॉन्च, जानिये खूबियां

टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह भारत में एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500, जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और आगामी किआ केल्टोस को टक्कर देता है।

Image Source: AutoCarIndia

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier To Get A Mean Looking Black Edition!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X