टाटा हैरियर 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जल्द होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया था। इस कार कीमत 12.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु है एवं टॉप मोडल की कीमत 16.25 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) में उपलब्ध कराया गया है।

टाटा हैरियर 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जल्द होगी लॉन्च

टाटा हैरियर को लॉन्च के बाद सिर्फ डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन बाद में पेट्रोल वैरिएंट की मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन का साथ भी उतार दिया है। वहीं हाल में ही इसके ऑटोमेटिक वर्जन की भी तस्वीरें सामने आई है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स हैरियर की ऑटोमेटिक वैरिएंट पर लंबे वक्त से काम कर रही थी। टेस्टिंग के दौरान हैरियर की ऑटोमेटिक वैरिएंट की तस्वीरें देखने को मिली थी। इन तस्वीरों में हैरियर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थी।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टाटा हैरियर टाटा का अब तक का सबसे सफल उत्पाद है। वहीं अभी एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 7 सीटों वाला टाटा हैरियर का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार खबरें यह थी कि नई हैरियर को कंपनी 5 सीटों के साथ उपलब्ध करवायगी।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

लेकिन उन सभी अटकलों पर यह वीडियो पूर्णविराम लगा रहा है। इस वीडियो में दिख रही एसयूवी सात सीटों वाली है। टाटा ने 2019 जिनेवा मोटर शो के दौरान टाटा बजर्ड का 7 सीटों वाला वर्जन को पेश किया था।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

ऐसी खबरें है कि भारतीय बाजार में टाटा बजर्ड को कैसिनी के रूप में पेश करेगी। इंटरनेट पर मौजूद इस वीडियो में कर्नाटक के धारवाड़ में कैसिनी का परिक्षण किया गया है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

वीडियो में दिख रही वाहन का फ्रंट प्रोफाइल हैरियर के समान ही है। इसके साथ ही रियर प्रोफाइल में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसका आकाड़ हैरियर से बड़ा दिखता है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टाटा कैसिनी को ओमेगा प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका डिजाइन इंपैक्ट 2.0 की तर्ज पर तैयार किया गया है। यह टाटा की हैरियर में भी उपलब्ध था। टाटा कैसिनी की छत को हैरियर से लंबा रखा गया है। साथ ही टेललाइट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

यह बदलाव रियर में पर्याप्त हेडरूम प्रदान करने के लिए किया गया है। जिससे वाहन में सीटों के बीच अच्छी जगह उपलब्ध कराता है। टाटा कैसिनी के अंदरूनी विशेषताओं पर बात करें, तो कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वुड फीनिशिंग के साथ डार्क इंटीरियर थीम उपलब्ध है। हालांकि इसमें बूट स्पेस कम है। हैरियर की तुलना में थोड़ा लंबा होने की वजह से सीटों बूट स्पेस कम है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टाटा कैसिनी में फिएट 2.0 लीटर क्रीयोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह टाटा हैरियर में भी उपलब्ध था। हालांकि टाटा हैरियर का इंजन 138 बीएचपी की आउटपुट के विपरीत कासिनी पर लगभग 170 बीएचपी का उत्पादन होने की उम्मीद है।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

इंजन एक मैनुअल ट्रांसमिशन और हुंडई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प के साथ आता है। साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 4X4 ड्राइवटेन या कम से कम AWD प्राणाली के साथ आएगा।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई टाटा हैरियर (कैसिनी) का वीडियो, 2020 में होगी लॉन्च

टाटा इस एसयूवी को 2020 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। भारतीय बाजार में इस वाहन की सीधी टक्कर भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च एमजी हेक्टर से होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
7-seater Tata Harrier (Cassini) spied up close on Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X