टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

टाटा हमेशा से कुछ नया करने के लिए जानी जाती है। इसलिए टाटा ने इस बार भी अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए बाजार में नई योजना के साथ उतारने का निश्चय किया है। टाटा ने अपने प्रीमियम एसयूवी हैरियर में बदलाव कर उसे फिर से लॉन्च करने जा रही है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में टाटा हैरियर एसयूवी का इंतजार तो लंबे समय से हो ही रहा है। टाटा इस बार हैरियर को सात सीटों के साथ लॉन्च करने वाली है। क्योंकि इस एसयूवी को टाटा हेक्सा की जगह लेनी है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

सात सीटों वाली टाटा हैरियर को 2019 की शुरूआत में पहली बार जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था। सूत्रों के अनुसार कंपनी टाटा हैरियर को टाटा हेक्सा की जगह देना चाहती है। टाटा हेक्सा टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे महंगा बेचे जाने वाले पैसेंजर वाहन है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

इसे पहली बार 2016 भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। टाटा हेक्सा को कंपनी ने टाटा अरिया के जगह पर उतारा था। इसे भारतीय बाजार में जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था।हालांकि टाटा को इस एसयूवी से बाजार में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई और कंपनी को इसकी बिक्री से ज्यादा फायदा नहीं हुआ। लेकिन इस एसयूवी ने कंपनी को प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एक बेहतर मुकाम दिया है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

टाटा हेक्सा को कंपनी ने 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ उतारा था, जो 153.8 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनी अब इसके उत्पादन को जल्दी ही रोकने की योजना पर काम कर रही है। क्योंकि टाटा ने इस एसयूवी के इंजन नए उत्सर्जन नियमों के अनरूप नहीं बदलने का फैसला लिया है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

सरकार द्वारा बनाए गए नए उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागी कर दिए जाएंगे। इसको देखते हुए कुछ कार निर्माताओं ने अपने वाहनों के कुछ मॉडल को अपग्रेड न कर उसके उत्पादन को ही बंद करने का फैसला किया है। टाटा हेक्सा भी उन्हीं मॉडलों में से एक है, जिसे बीएस 6 में अपग्रेड नहीं किया जा रहा है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

दरअसल टाटा हेक्सा को बीएस 6 में अपग्रेड करने पर कई मुश्किलें और अत्याधिक खर्च है। इसलिए कंपनी इसके जगह सात सीटों वाली एसयूवी टाटा हैरियर को लॉन्च करने वाली है। यह प्रीमियम एयसूवी में आता है और टाटा हेक्सा की जगह आसानी से ले सकता है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

हालांकि टाटा हेक्सा के 2.2 लीटर डीजल इंजन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। कंपनी की योजना इस इंजन को कर्मशियल वाहनो में इस्तेमाल करने की है। क्योंकि नए उत्सर्जन नियमों के तहत कमर्शियल वाहनों में 2.2 लीटर टर्बो डीजल का उपयोग किया जा सकता है।

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स के अधिकारी राजेंद्र पेटकर ने कहा है कि "2.0 लीटर डीजल इंजन अब भी कुछ वाहनों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यह एक बेहतरीन इंजन है और बाजार में अच्छी तरह से ग्राहकों द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है। इसलिए कंपनी इस इंजन का उपयोग आगे भी करेगी। वहीं नई सात सीटों वाली हैरियर एसयूवी में लैंड रोवर डी 8 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। हालांकि बीएस 6 इंजन के साथ यह ज्यादा पॉवर उत्पन्न करेगा। टाटा हैरियर का इंजन 170 बीएचपी के पॉवर के साथ 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। साथ ही यह बेहतरीन इंटिरीयर और नए फीचर्स के साथ आएगा।"

टाटा हेक्सा की जगह लेगी टाटा हैरियर एसयूवी, सात सीटों के साथ होगी लॉन्च

टाटा हैरियर एक बेहतरीन एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री अच्छी रही है। अब कंपनी इसे सात सीट और बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। भारतीय ग्राहक इसका दिल खोलकर स्वागत करेंगे, खासकर वे लोग जो पारिवारिक उपयोग के लिए बेहतरीन एसयूवी की तलाश कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Might Discontinue Hexa In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X