कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी कर दी है कि हैरियर के 7-सीटर वर्जन (H7X) को इसी 2019 में अर्थात इसी साल लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कई हफ्तों से ये खबर आ रही थी कि टाटा H7X को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा। लेकिन अब खुद टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी Guenter Butschek इसका खुलासा किया है कि टाटा H7X को इसी साल उतारा जाएगा।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

ऑटोकार इंडिया से बात करते हुए Butschek ने कहा कि टाटा हैरियर 7-सीटर 2019 में आनेवाली उनकी अन्य कई और बेहतरीन प्रोडक्ट का हिस्सा होगा। इससे इस बात की भी पुष्टी हो जाती है कि इस साल टाटा मोटर्स और भी कई प्रोडक्ट्स लाने वाला है। वैसे अभी तक टाटा हैरियर H7X के बारे में बहुत कुछ जानकारी तो बाहर नहीं आई है लेकिन इसे लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा जैसा की टाटा हैरियर 5-सीटर (H5X) को बनाया गया है। हाला ही में हमने इस 5-सीटर टाटा हैरियर का रिव्यू भी किया था जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन लगा है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन H7X में भी लगाया जा सकता है लेकिन इसे ट्यून किया जाएगा ताकि इसके पावर को 170 बीएचपी तक बढ़ाया जा सके। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल या हाइड्रॉलिक-सोर्स्ड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट लगाया जाएगा।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

वैसे आपको बता दें कि टाटा H7X की भारत में टेस्टिंग जारी है और कई बार इसे स्पाई भी किया गया है। हालांकि जब टाटा H7X को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था तो ये पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी। लेकिन देखने से इसकी साइज का पता जरूर लगाया जा सकता है।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

अपकमिंग 7-सीटर टाटा हैरियर (H7X) मौजूदा 5-सीटर से 62 मिलीमीटर लंबी होगी। निश्चित तौर पर लंबाई ज्यादा होने पर ये कार ज्यादा स्पेसियस होगा। हालांकि इसका व्हीलबेस हैरियर 5-सीटर के जितना अर्थात 2,741 मिलीमीटर ही होगा। इसे भी इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने पर टाटा H7X निश्चित तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर का सस्ता विकल्प साबित हो सकती है। वैसे आपको ये भी बता दें कि टाटा H7X को हैरियर से अलग नाम दिया जा सकता है जिसका खुलासा आनेवाले समय में ही हो पाएगा।

कन्फर्म: इसी साल लॉन्च होगी टाटा हैरियर 7-सीटर (H7X)

टाटा H7X के भारत में लॉन्च हो जाने के बाद देश में ये कंपनी की नई फ्लैगशिप अर्थात सबसे महंगी कार होगा। फिलहाल टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड हैरियर 5-सीटर के लॉन्च की तैयारियों में लगा हुआ है। टाटा हैरियर को इसी 23 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier 7-Seater (H7X) Launch Confirmed For 2019 (Along With Many Other Exciting Products). Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 9, 2019, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X