टाटा हैरियर बना आईपीएल 2019 का आधिकारिक पार्टनर

भारत में आईपीएल 2019 का आगाज जल्द ही होने वाला है, तथा देश भर के क्रिकेट प्रेमियों इसको लेकर उत्साहित है और इसी मौके को भुनाने के लिए टाटा मोटर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ करार करते हुए अपनी नई कार टाटा हैरियर को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का आधिकारिक पार्टनर बनाया है।

टाटा हैरियर इस आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

टाटा मोटर्स ने पिछले साल की तरह इस साल भी इस करार को जारी रखा है, पिछले साल टाटा नेक्सन को आधिकारिक पार्टनर बनाया था। हाल ही में टाटा हैरियर ने अपनी 10000 बुकिंग पूरी कर ली है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में जनवरी 2019 में उतारा था।

टाटा हैरियर इस आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

टाटा हैरियर को आईपीएल के हर मैच में दिखाया जाएगा। टाटा मोटर्स ने यह कदम हैरियर की बिक्री और लोकप्रियता को बढ़ाने के लिये उठाया है। मैच में हैरियर सुपर स्ट्राइकर जैसे अवार्ड दिए जाएंगे व जिस भी बल्लेबाज का पुरे टूर्नामेंट में अधिकतम स्ट्राइक रेट होगा उसे इनाम में टाटा हैरियर दी जायेगी।

टाटा हैरियर इस आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

टाटा हैरियर OMEGA प्लेटफार्म पर आधारित कार है तथा इसका डिजाइन काफी शार्प व बोल्ड रखा गया है जिस वजह यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में अपना जलवा बिखेर रही है। इसकी लाइटिंग पोजीशन भी काफी अलग है, जो इसे दूसरे कारों से अलग बनाती है।

टाटा हैरियर इस आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 'क्रायोटेक' डीजल इंजन दिया है जो 138 बीएचपी की पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है अतः इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स प्रयोग किये गये है। भारत में टाटा हैरियर पांच रंग कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, गोल्ड, वाइट और ग्रे में उपलब्ध है।

टाटा हैरियर इस आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

टाटा मोटर्स इस नए प्रयोग के साथ उम्मीद कर रही है कि टाटा हैरियर नए जनरेशन के ग्राहकों को लुभा सके। भारतीय बाजार में टाटा हैरियर की कीमत 12.69 लाख रुपयें से शुरू है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
tata harreir becomes official partner for ipl 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 15, 2019, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X