टाटा मोटर्स ने बज़र्ड (H7X) कॉन्सेप्ट एसयूवी किया पेश

टाटा बज़र्ड (H7X) कॉन्सेप्ट एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में पेश की गयी चार नए मॉडलों में से एक हैं। टाटा बज़र्ड भारतीय बाजार में अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक के लॉन्च होने के बाद होगा। टाटा बज़र्ड में उसी 2.0 लीटर 'क्रायोटेक' डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। टाटा बज़र्ड कांसेप्ट एसयूवी 7 सीटर होगी तथा नए फीचर्स से लैस होगी। यह इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होगी।

टाटा मोटर्स ने अपनी 7 सीटर 'बज़र्ड' कॉन्सेप्ट एसयूवी को जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश की है। टाटा बज़र्ड (H7X) कॉन्सेप्ट एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में प्रस्तुत की गयी चार नए मॉडलों में से एक हैं। टाटा बज़र्ड कॉन्सेप्ट एसयूवी 5 सीटर हैरियर एसयूवी पर आधारित है जो हाल ही भारत में लांच हुयी है। यह 7 सीटर बज़र्ड एसयूवी हैरियर से काफी मिलती जुलती है तथा इसके भारत में 2019 के आखिरी या 2020 के शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

टाटा मोटर्स ने बज़र्ड (H7X) कॉन्सेप्ट एसयूवी किया पेश

टाटा बज़र्ड जो कि पहले H7X के नाम से जाना जाता था उसी ओमेगा प्लेटफार्म पर आधारित रहेगा जिससे भारत में हैरियर डिज़ाइन की गयी है। साथ ही यह टाटा के नए डिज़ाइन लैंग्वेज 'इमपैक्ट 2.0' पर आधरित होगा। टाटा बज़र्ड में उसी तरह की व्हीलबूस रहेगी जिस तरह की हैरियर में उपयोग की गयी है; जिसकी लम्बाई 2741 एमएम है। हालाँकि टाटा बज़र्ड की लम्बाई 62 एमएम ज्यादा रहेगी, जिससे वाहन में तीसरी पंक्ति के सीटों के लिए अधिक स्पेस बनेगा।

टाटा मोटर्स ने बज़र्ड को हैरियर से बेहतर करने के लिए फूटबोर्ड्स, रूफरेल एवं 18 इंच के बड़े एलॉय दिए है। टाटा बज़र्ड में उसी 2.0 लीटर 'क्रायोटेक' डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। हालांकि इंजन को इस तरह ट्यून किया जाएगा की वह बज़र्ड को अधिक आउटपुट प्रदान करे। डीजल यूनिट 170 बीएचपी व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इस वाहन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होंगे तथा ऑप्शनल 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन प्राप्त होगा; जो हुंडई से ली गयी है।

टाटा बज़र्ड भारतीय बाजार में अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक के लांच होने बाद होगा। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद बज़र्ड टाटा मोटर्स के लिए नया फ्लैगशिप उत्पाद होगा। इसकी स्थिति हेक्सा से ऊपर रहेगी साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा होंगी।

टाटा मोटर्स ने बज़र्ड के आलावा H2X माइक्रो एसयूवी कॉन्सेप्ट, प्रोडक्शन-स्पेक अल्ट्रोज़ हैचबैक तथा अल्ट्रोज़ ईवी कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया। H2X माइक्रो एसयूवी कॉन्सेप्ट की डिजाईन लैंग्वेज आने वाले हॉर्नबिल एसयूवी से मिलती है, जो भारतीय बाजार में महिंद्रा केयूवी100 को कड़ी टक्कर देगी।

टाटा बज़र्ड 7 सीटर कॉन्सेप्ट एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स ने हैरियर के 7 सीटर वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी। भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा बज़र्ड का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा एल्टुरस जी4 से रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has unveiled their seven-seater 'Buzzard' concept SUV at the ongoing 2019 Geneva Motor Show. Read In Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X