टाटा हॉर्नबिल (H2X) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कब होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किये गए दो वाहनों टाटा अल्ट्रोज व टाटा H7X (बजर्ड) को भारतीय बाजार में उतारने वाला है तथा इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गयी है। कंपनी अब भारत में एक और नई कार उतारने की तयारी कर रही है।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

टाटा H2X कांसेप्ट को तीन अन्य वाहनों के साथ जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था, सूत्रों के अनुसार कंपनी अब इस कार को भी देश में लॉन्च करने वाली है। इस कार को भी इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

टाटा H2X जिसे टाटा हॉर्नबिल भी कहा जा रहा है को भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज व टाटा H7X (बजर्ड) को लॉन्च किये जाने के बाद उतारा जा सकता है। इसका डिजाइन हैरियर एसयूवी से प्रेरित है। इसके सामने हिस्से में ग्रिल डिजाइन व स्प्लिट हेडलैंप दिया जाएगा।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

कंपनी टाटा H2X के फ्रंट बंपर को अग्रेसिव डिजाइन देगी, साथ ही ट्रैपोजोइडल व्हील आर्क्स, बॉडी क्लैडिंग व कई लाइन देखने को मिलेंगे। यह कार पिछले हिस्से से भी काफी स्पोर्टी लगती है तथा इसका पूरा लुक एक माइक्रो एसयूवी के रूप में शानदार दिखाई पड़ता है।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

टाटा H2X का व्हीलबेस 2.5 मीटर लंबा, इसकी चौड़ाई 1.8 मीटर व ऊंचाई 1.6 मीटर रहने वाली है। प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के मुकाबले इसका व्हीलबेस 50mm तक छोटा होगा। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि मार्च तक इसका डिजाइन 70-80% तक प्रोडक्शन रेडी हो जाएगा।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इंजन की बात करें तो टाटा H2X के प्रोडक्शन वर्जन में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

टाटा मोटर्स की यह H2X एक छोटी प्रीमियम कार हो सकती है तथा इसे सेगमेंट में भी कंपनी नए ग्राहक साध सकती है, इसे मुख्य रूप से उन युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा सकता है जो पहली बार खरीदने वाले है।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स अपनी पोर्टफोलियो में टाटा H2X को टाटा नेक्सन एसयूवी के नीचे रख सकती है। इस अनुसार इसकी कीमत भी आम लोगों को के पहुंच में हो सकती है। अनिवार्य सुरक्षा मानक व आगामी उत्सर्जन मानक को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें सुरक्षा उपकरण व बीएस-6 अनुसरित इंजन प्रयोग करेगी।

टाटा H2X हॉर्नबिल इंडिया लांच तय टाटा बजर्ड एसयूवी के बाद

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा H2X एक माइक्रो एसयूवी श्रेणी की कार है तथा देश में इसे 2020 के अंत तक उतारा जा सकता है। भारतीय बाजार में लॉन्च किये जाने के बाद यह वाहन मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Hornbill (codenamed H2X) India Launch Confirmed. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 24, 2019, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X