टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज में प्रयोग किये जाएंगे समान पार्ट्स, जानिये कारण

टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही तीन नई कार लॉन्च करने वाली है, इन कारों को जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था। देश में लॉन्च होने वाली इन कारों में टाटा अल्ट्रोज, टाटा बजर्ड (कैसिनी) व टाटा एच2एक्स शामिल है।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे टेस्टिंग के दौरान प्रायः देखा जाता रहा है, टाटा बजर्ड (कैसिनी) हैरियर एसयूवी आधारित 7 सीटर वाहन है जिसे भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) एक माइक्रो एसयूवी है जिसे लॉन्च किया जाना हाल ही में तय हुआ है।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) को कंपनी अगले साल पेश कर सकती है, बड़ी बात यह है कि इस एसयूवी के निर्माण में 70 प्रतिशत से अधिक पार्ट्स अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक से शेयर किये जाएंगे जाएंगे। दोनों ही कार अलग अगल सेगमेंट की वाहन है तथा दोनों का आकार भी अलग है।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

हाल ही में टाटा मोटर्स के सीईओ गंटर बुशेक ने इस बात का खुलासा किया है कि टाटा अल्ट्रोज व टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) माइक्रो एसयूवी 70 प्रतिशत से अधिक पार्ट्स एक दूसरे से साझा करेंगे।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

यह एक आश्चर्य की बात है कि दो वाहन जो कि अलग डिजाइन व सेगमेंट की है उनमें इस हद तक पार्ट्स शेयर किया जाएगा। हालांकि इससे कंपनी को उत्पादन में आसानी होगी तथा लागत भी कम बैठेगा। ऐसा इन कारों की कीमत को कम करने के लिए किया जा रहा है।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

हालांकि टाटा अल्ट्रोज व टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) फीचर्स आदि के मामलें में बहुत अलग होने वाले है। कंपनी इन दोनों वाहनों को कई नए व आधुनिक फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है लेकिन यह सब ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) माइक्रो एसयूवी को कंपनी प्रोडक्शन अवतार में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है। इसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया जाना है, इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा था कि मार्च 2020 तक इस माइक्रो एसयूवी का प्रोडक्शन अवतार 70-80 प्रतिशत तैयार कर लिया जाएगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ऑटो एक्सपो में पेश किये जाने के बाद इसे टाटा बजर्ड (कैसिनी) के बाद भरत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) व टाटा अल्ट्रोज पार्ट्स शेयर 70 प्रतिशत

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) एक माइक्रो एसयूवी है तथा इसका डिजाइन बेहद शानदार है। कंपनी इस नई वाहन के साथ भारतीय बाजार में एक नए सेगमेंट में प्रवेश करेगी। टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल) भारत में लॉन्च होने के बाद मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 को टक्कर देगी।

Source: Fortune India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata H2X SUV and Altroz will share 70 percent parts. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X