टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, यह जानकारी आई सामने

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने नई एसयूवी ग्रैविटास के नाम की घोषणा की है। टाटा ग्रैविटास को उसके बाद पहली बार बीएस-6 उत्सर्जन मानक की टेस्टिंग करते देखा गया है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

टाटा ग्रैविटास को भारत में फरवरी 2020 में उतारा जाना है। सामने आयी तस्वीरों से पता चलता है कि इसे अप्रैल 2020 में लागू होने वाले बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

टाटा ग्रैविटास को हैरियर की तरह ही 2.0 लीटर 'क्रायोटेक' डीजल इंजन के साथ उतारा जाना है। हालांकि इसे बेहतर पॉवर के लिए ट्यून किया गया है, यह 173 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करने वाली है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

यह पॉवर हैरियर एसयूवी में मिलने वाली पॉवर से 30 बीएचपी अधिक है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा। वर्तमान में कंपनी 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स पर काम कर रही है, जिसे बाद में लाया जा सकता है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

टाटा ग्रैविटास का यह इंजन बीएस-6 अनुसरित होगा, जिसे बाद में हैरियर में भी लाया जाएगा। बतातें चले कि यह एसयूवी हैरियर पर ही आधारित है, जिसे कुछ महीनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

टाटा ग्रैविटास को मार्च 2019 में जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था, उस समय इसे बजर्ड नाम से लाया गया था। लेकिन इसे भारत में ग्रैविटास नाम से लाया जा रहा है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

यह नई 7 सीटर एसयूवी हैरियर से 62 मिमी लंबी है, क्योकि तीसरी पंक्ति की सीटों की वजह से पिछले हिस्से को बढ़ाया गया है। इसके एलईडी लाइट तथा बूट लिड को भी इस वजह से अपडेट किया गया है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

टाटा ग्रैविटास, हैरियर के बाद ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाने वाली दूसरी वाहन है। कंपनी ने इसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है, इसका उपयोग अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक में भी किया गया है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

भारत में अप्रैल 2020 से बीएस-6 मानक लागू किया जाना है, इसलिए अधिकतर कंपनियां अपने नए वाहनों को लॉन्च के समय से ही बीएस-6 इंजन के साथ लाने की तैयारी में है।

टाटा ग्रैविटास बीएस-6 टेस्टिंग लॉन्च फरवरी 2020

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा ग्रैविटास कंपनी की नई फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। भारत में इसे कंपनी हेक्सा के ऊपर रखने वाली है तथा इसकी कीमत 15 लाख रुपयें के करीब हो सकती है। टाटा ग्रैविटास भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा अल्टुरास जी4 तथा टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।

Source: Cardekho

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Gravitas Spied Undergoing BS6 Emission Testing Ahead Of Launch. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 29, 2019, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X