टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक में फैलाया जा रहा झूठ, जानिये क्या है सच

सोशल मीडिया कम्युनिकेशन का एक बहुत ही आसान व उपयोगी साधन है लेकिन कई बार इनके सहारे फेक न्यूज को भी बहुत जोर शोर से फैलाया जाता है। पिछले कुछ सालों में फेक न्यूज का चलन बहुत ही बढ़ गया है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

फेसबुक, व्हाट्सएप्प जैसे कई सोशल मीडिया के माध्यमों से गलत न्यूज देश भर में फैलाई जाती रही है, हालांकि यह कंपनियां फेक न्यूज को फैलाने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है और अपने तकनीक को और बेहतर कर रही है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

इन फेक न्यूज के चक्कर में कई तरह के नुकसान उठाने पड़ जाते है तथा हाल ही में इसका शिकार टाटा मोटर्स को होना पड़ा है। इससे कंपनियों की साख तो गिरती ही है, साथ ही बेबुनियादी झूठी खबरों से ग्राहकों का विश्वास भी कंपनी पर कम होता है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक कार को किसी भी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा यह कार सिंगल चार्ज में ही 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार में टाटा मोटर्स द्वारा 10 साल की बैटरी वारंटी भी दिया जाएगा तथा लिखा गया है कि "टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) होगी तथा सितंबर 2019 में लॉन्च होने वाली है।"

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

हम अपने पाठकों को बताना चाहते है कि यह वायरल न्यूज पूरी तरह से झूठ व बेबुनियादी है, इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक की यह फेक न्यूज कई फोटो व वीडियो के साथ शेयर की जा रही है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

इस फेक न्यूज के बारें में टाटा मोटर्स के अधिकारी सुरेश रंगराजन ने लिंक्डइन के माध्यम से यह जानकारी दी है कि "फेक न्यूज को बहुत फैलाया जा रहा है, कंपनी ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है। यह सिर्फ किसी की बानी बनाई बातें है।"

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

जहां तक टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक कार की बात है तो टाटा मोटर्स ने इस वाहन को जिनेवा मोटर शो 2018 में पेश में किया था तथा यह अब भी एक कांसेप्ट कार के रूप में ही है। कंपनी ने इस कार के भविष्य में उत्पादन के बारें में कोई घोषणा नहीं की है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक सेडान कंपनी की ओमेगा प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस कार को पेश किये जाने के साथ कंपनी ने बयान दिया था कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरने के लिए तैयार है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कदम रख दिया है, हाल ही में कंपनी ने टिगोर इलेक्ट्रिक को 9.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन वर्तमान में इसे सिर्फ कैब ऑपरटरों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

कंपनी इसके बाद भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज ईवी को उतार सकती है, इसे जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था। हालांकि इसे लॉन्च किये जाने में बहुत समय है, उम्मीद है कि इसे अगले साल तक भारत में पेश किया जाएगा।

टाटा ईविजन इलेक्ट्रिक फेक न्यूज: व्हाट्सएप्प व फेसबुक झूठ, जानिये सच

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस तरह की फेक न्यूज अक्सर सभी सोशल मीडिया पर फैलाई जाती रहती है। फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड करने के पहले लोगों की न्यूज की वैधता जांच लेनी चाहिए। जहां तक टाटा ईविजन की बात है तो यह सिर्फ कांसेप्ट कार के रूप तक ही सीमित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata EVision electric sedan fake news. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X