टाटा अल्ट्रोज का नया टीजर हुआ जारी, अगले महीने किया जा सकता है पेश

टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही नई प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को उतारने वाला है। हाल ही में टाटा अल्ट्रोज का नया वीडियो जारी किया गया था और अब कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को कंपनी ने सबसे पहले जिनेवा मोटर्स शो 2019 में पेश किया था तथा भारत में इसे अभी तक पेश नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को भारत में जुलाई के मध्य में पेश कर सकती है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिससे इसके डिजाइन के बारें में कई जानकारियां सामने आ गयी है। लेकिन अभी तक इसके इंजन व फीचर्स के बारें में कुछ खुलासा नहीं किया गया है जिस वजह से इसे पेश किये जाने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

कुछ समय पहले टाटा अल्ट्रोज को कंपनी की वर्तमान मॉडल टियागो, टिगोर व नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जारी किये गए टीजर में इसके एक्सटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिली है। इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप, मिरर व अलॉय व्हील को दिखाया गया है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

फोटो में टाटा अल्ट्रोज में डुअल टोन अलॉय व्हील व ब्लैक्ड आउट रूफ देखें जा सकते है। इस कार के इंटीरियर की फोटो इसे जिनेवा मोटर शो में पेश के दौरान सामने आयी थी। कंपनी ने इसके फीचर्स के बारें में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

टाटा मोटर्स लगातार अल्ट्रोज को जल्द ही लाने की बात कह रही है लेकिन इसके लॉन्च या पेश किये जाने की अभी कोई तारीख नहीं दी गयी है। टाटा अल्ट्रोज को नई डिजाइन लैंग्वेज इम्पैक्ट 2.0 पर तैयार किया गया है जो कि वजन में हल्की व मजबूत है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

टाटा अल्ट्रोज को पेट्रोल व डीजल दोनों ही इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा तथा इसमें नेक्सन में प्रयोग किया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया जा सकता है। कंपनी इसे मैन्युअल के साथ साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ भी ला सकती है।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

नई कार से टाटा मोटर्स युवा ग्राहक वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है। टाटा अल्ट्रोज को आकर्षक डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स के साथ लाया जा सकता है ताकि यह युवा ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो सके।

टाटा अल्ट्रोज नया टीजर जारी पेश जुलाई में

टाटा अल्ट्रोज को अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स व मजबूत प्लेटफार्म की वजह से एक सुरक्षित कार माना जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार होंडा जैज, मारुति बलेनो, हुंडई एलिट आई20 व टोयोटा ग्लैंजा जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz teased ahead of its official unveiling in mid-July. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 24, 2019, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X