टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने सबसे पहली बार जिनेवा मोटर शो में अल्ट्रोज को पेश किया था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे भारत में जल्द ही उतार सकती है।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

अभी हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर लॉन्च किया है। इस ट्रेलर में टाटा अल्ट्रोज की इंटीरियर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही है। भारत में लॉन्च होने वाली टाटा अल्ट्रोज में टाटा नेक्सन की तरह लेयर डैशबोर्ड है। वहीं डैश का निचला हिस्सा ग्रे रंग में है और ऊपरी हिस्सा में सिल्वर कलर इंसर्ट और ब्लैक फिनिश है।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

अगर टीजर को ध्यान से देखे तो पता चलता है कि अल्ट्रोज में एक हैरियर के समान सेमी डिजिटल इंस्टमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट, एम्बियंट लाइटिंग और ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग मौजूद है। इसके साथ ही म्यूजिक सिस्टम और क्रूज के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ लैदर रैपेड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज के अन्य आधुनिक फीचर्स में फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो 7 इंच की यूनिट की तरह दिखता है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ होगा।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज में तीन इंजन विकल्प दिए है। इनमें पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। साथ ही यह भी बहुत ममुकीन है कि 1.2 पेट्रोल और डीजल इंजन नेक्सन के समान हो, जिसे टाटा अल्ट्रोज के मुताबिक ट्यून किया जा सकता है।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

वहीं ऐसी खबरें भी है कि टाटा अल्ट्रोज पर टियागो एस्पिरेटेड 1.2 लीटर इंजन को भी रख सकती है। वहीं इसे लॉन्च के समय मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

कंपनी इसे सितंबर की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। साथ ही इसके जल्द ही बुकिंग शुरू करने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.5 लाख रुपयें से लेकर 8.5 लाख रुपयें एक्स शोरूम होगी।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

भारत में टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लांजा, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज और फॉक्सवैगन पोलो से होगा।

 टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होंगे फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर पर विचार

टाटा अल्ट्रोज की टीजर में इंटीरियर अलग दिख रहा है। केबिन पैसेंजर कार के इंटीरियर के अनुरूप है। लेकिन अल्ट्रोज के केबिन से जुड़ी सभी जानकारियां इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी और तभी हम इसका पूरा परिप्रेक्ष्य प्राप्त कर पाएंंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz Interior Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X