टोयोटा और सुजुकी मिलकर बनाएंगे एक MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली पहली कार होगी

टोयोटा और सुजुकी ने अपनी साझीदारी को आगे बढ़ाते हुये एक नए MPV के निर्माण करने का फैसला किया है। इस नई कार का निर्माण टोयोटा करेगी फिर सुजुकी को बैज इंजीरियरिंग के लिए दिया जा सकता है।

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

टोयोटा तथा सुजुकी दोनों कंपनी इस नई कार को अपने अपने शोरूम में बेचेंगी। इसे अर्टिगा व इनोवा क्रिस्टा के बीच रखा जा सकता है। इस रेंज पर अभी महिंद्रा मराजो ही एक कार है। लेकिन नई MPV को बाजार में आने में काफी समय है।

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

इस कार को उतारे जाने से पहले नए उत्सर्जन मानक लागू हो जाए रहेंगे तो उम्मीद है कि इस कार को डीजल वर्जन में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानक के लागू किये जाने के बाद से कारों की कीमतें भी बढ़ सकती है।

Most Read: मारुति सुजुकी सेलेरियो ABS जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्चMost Read: मारुति सुजुकी सेलेरियो ABS जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

इस नए MPV के आलावा टोयोटा व सुजुकी ने भविष्य में अन्य कारों का भी निर्माण कर सकती है। इस साझीदारी के तहत मारुति सुजुकी बलेनो व विटारा ब्रेजा को टोयोटा को सौंपेगी, टोयोटा इन दोनों कार को बैज इंजीनियर करके भारत व अफ्रीका के बाजार में बेचेगी।

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

उसी तरह टोयोटा भी अपनी कोरोला अल्टिस 2020 को मारुति सुजुकी को देगा तथा मारुति सुजुकी इसे अपने नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचेगी। मारुति सुजुकी सियाज व अर्टिगा को भी टोयोटा को सौंपेगी।

Most Read: पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी - जानिये क्या थी वजहMost Read: पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी - जानिये क्या थी वजह

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

यह MPV दोनों कंपनियों की कार निर्माण के क्षेत्र में पहला साझा प्रयास होगा। टोयोटा मारुति सुजुकी को कारों में प्रयोग करने के लिए हाइब्रिड तकनीक भी दे सकती है।

मारुति सुजुकी व टोयोटा मिलकर बनाएंगे MPV - साझेदारी के तहत बनने वाली होगी पहली कार

टोयोटा व सुजुकी साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण भी कर सकते है। मारुति सुजुकी आने वाले साल में इलेक्ट्रिक वैगन आर पेश कर सकती है। दोनों कंपनिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस समझौते को साथ लेकर चल रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki and Toyota will make a MPV together. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 22, 2019, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X