स्कोडा रैपिड राइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6.99 लाख रुपयें

स्कोडा रैपिड कंपनी की भारत में सबसे लोकप्रिय कार है। स्कोडा की यह कार कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल भी है लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

जून 2019 में स्कोडा रैपिड की बिक्री में मई 2019 के मुकाबले 17 प्रतिशत की गिरावट आयी है तथा इसकी सिर्फ 612 यूनिट ही बेचीं गयी है। इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर को भारत में लॉन्च किया है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

स्कोडा रैपिड राइडर को 6.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा इसे सिर्फ 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत रैपिड एक्टिव के पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपयें कम है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

इस स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर को दो रंग विकल्प कैंडी वाइट व कार्बन स्टील में उपलब्ध कराया गया है। लुक की बात करें तो इसके सामने हिस्से में ग्रिल को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा दरवाजों पर ब्लैक डेकल्स का प्रयोग किया गया है, जिस वजह से यह एक्टिव वैरिएंट से अलग दिखता है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

स्कोडा रैपिड राइडर के इंटीरियर को डुअल टोन कलर में रखा गया है जिसमें एबनी सैंड (ब्लैक) व आइवरी स्लेट (वाइट) शामिल है। इसमें 15 इंच के स्टील व्हील लगाए गए है जो कि बेस रैपिड एक्टिव ट्रिम में भी प्रयोग किये गए है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

फीचर्स के लिहाज से स्कोडा रैपिड राइडर को रैपिड एक्टिव की तरह रखा गया है। सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट दिए गए है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 105 बीएचपी का पॉवर व 153 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। स्टैंडर्ड स्कॉड रैपिड पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर लॉन्च इंडिया प्राइस 6.99 लाख रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्पेशल एडिशन स्कोडा रैपिड राइडर कीमत के मामलें में बाजी मार जाती है तथा मिडसाइज सेडान सेगमेंट में मारुति सियाज, टोयोटा यारिस जैसी वाहनों को पीछे छोड़ देती है। उम्मीद की जा सकती है कि आकर्षक लुक व कम कीमत की वजह से यह कार ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Special Edition Skoda Rapid launched at Rs 6.99 lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X